Bhadohi NewsBreaking NewsCrimeEpaperIndiaLatestNewsPrayagraj news

भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के कानून विरोधी कारनामों से लोग हैरान कार्रवाई की मांग 

एक ही कैंपस, एक ही पते से अलग-अलग विद्यालयों की अवैध मान्यता!

 

भू-माफिया पावर हाउस के लिए छोड़ी गई जमीन पर भी नहीं बनने दे रहा है पावर हाउस, जांच कर कार्रवाई की मांग!

 

भू माफिया चर्चित शिक्षा माफिया के विरुद्ध कार्रवाई की मांग!

 

भू माफिया कमला शंकर मिश्रा आपराधिक गैंग संचालक है, जांच कर कार्रवाई की मांग!

 

भू-माफिया अपने अवैध साम्राज्य को बचाने के लिए कर रहा है साजिश।

 

भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले चौथे स्तंभ के खिलाफ रच रहा है षड्यंत्र!

 

 

 

संयम भारत संवाददाता

 

व्यूरो,भदोही, ज्ञानपुर। जब मुख्यमंत्री बैठक करके भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का बार-बार निर्देश दे रहे हैं, तो फिर भू माफिया कमला शंकर मिश्रा को कौन संरक्षण दे रहा है?

भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के कारण यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस भू-माफिया को संरक्षण देने वाला इन लोगों का रिंग मास्टर सीएम, डीएम से भी अधिक प्रभावशाली हो गया है?

भदोही जनपद ज्ञानपुर तहसील का भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के कानून विरोधी कारनामों की बहुत लंबी सूची है। इसने एक ही कैंपस में अलग-अलग नाम से चार विद्यालयों की मान्यता ले रखी है। इस फर्जीवाडे को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा इसके विरुद्ध इस मामले की जांच करके प्राथमिक की दर्ज कराए जाने की मांग की गई है। जांच करने पर पता चला है कि भू माफिया कमला शंकर मिश्रा जो कि जनपद के चर्चित माफिया सरगना के साथ मिलकर ज्ञानपुर तहसील में भोले वाले किसानों की एवं सरकारी जमीन को हड़प लिया है।

 

गरीबों, किसानों, दलित के व सरकारी जमीनों के रिकॉर्ड में हेरा फेरी करके उनकी जमीन को अपने परिवार के नाम व अपने संस्था में दर्ज करवा करके उस पर कब्जा कर लिता है। इसने ग्राम समाज, पंचायत भवन, पी डब्लू डी, पावर हाउस सार्वजनिक जमीन,बच्चों के खेल के मैदान आदि की जमीनों पर कब्ज़ा करके जमीन की फर्जी खसरा खतौनी इंद्राज करके इसने अपने पिता, भाई, और अपने परिवार के नाम दर्ज करवा दिया। बीसों बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करने के बाद इसने इस जमीन पर एक बड़ा सा विद्यालय का भवन बनवाया और उस भवन में के पते पर चार-चार विद्यालयों की मान्यता ले रखी है। जबकि किसी भी विद्यालय के नाम से जमीन नहीं है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का यह कहना है कि यदि किसी विद्यालय के नाम से जमीन की रजिस्ट्री वाले कागज जब तक कार्यालय में नहीं जमा होते। उस विद्यालय को मान्यता नहीं दी जाती। लेकिन इस भू-माफिया ने एक ही कैंपस में अनेक कॉलेजों की मान्यता ले रखी है और किसी भी कॉलेज के नाम से जमीन की रजिस्ट्री का कागज इसने नहीं लगाया है।

 

इस बिंदु पर अधिकारियों को संज्ञान में लेते हुए जांच करते हुए इस शिक्षा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। लोगों का कहना है कि यह भू माफिया तो है ही। क्षेत्र का बहुत बड़ा शिक्षा माफिया भी है। यही नहीं इसमें ग्राम समाज की जो बची हुई जमीन है। उसको लूटने की योजना बना रखी है और जो भी सरकारी क्षेत्र की जमीन है। उन जमीनों पर कब्जा करने की फिराक में लगा है। सूत्रों का कहना है कि भू-माफिया शंकर मिश्रा ज्ञानपुर तहसील में जब तैनात था। तो तैनाती के दौरान इसने अपने गांव को ही अपना कार्य क्षेत्र बना दिया तथा हल्का लेखपाल के रूप में अपने गांव में ही तैनाती करा ली। जबकि लेखपाल जिस गांव का होता है। उस गांव में उसको तैनात नहीं किया जाता। लेखपाल के पद पर कार्य करते हुए परगना अधिकारी द्वारा इसको इसके ही गांव का कार्यभार कैसे दिया गया? इसकी अगर जांच कराई जाए तो पर एसडीएम की भी संदिग्ध भूमिका सामने आ सकती है तथा इसके सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे लोगों के भ्रष्टाचार की वजह से पूरे ज्ञानपुर तहसील में हाहाकार मचा हुआ है। उसके खिलाफ बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद इन दोनों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं होने से किसानों में भारी रोष व्याप्त है। लोगों ने जिलाधिकारी से इन सभी को निलंबित करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

इस दौरान इसने ग्राम समाज पंचायत भवन बच्चों के खेल के मैदान सार्वजनिक जमीन आदि की जमीनों पर फर्जीवाड़ा करते हुए बीसों बीघा जमीन अपने भाइयों एवं परिवार के नाम से दर्ज करवा दी। गांव के ही दिव्यांग दलित मल्लू की जमीन पर इसने अवैध कब्जा कर लिया। उसकी जमीन पर कब्जा करने के लिए इसने फर्जी हलफ़नामा तैयार कराया और फिर मल्लू की जमीन पर इसने कब्जा करते हुए उसे बेघर कर दिया।

उच्च अधिकारियों को शिकायत्री पत्र भेज भेज कर दलित मल्लू जो कि दोनों आंखों से दिव्यांग है। भगवान ने दलित मल्लू की आंखें छीन ली तो इस भू-माफिया ने उसकी जमीन छीन ली। इसकी जालिमाना हरकतें बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है और जब से इसके विरुद्ध विभिन्न समाचार पत्रों में खबरों का प्रकाशन शुरू हुआ है। यह बौखला गया है। अब अपने माफियागर्दी वाले साम्राज्य को बचाने के लिए तरह-तरह की चाल चल रहा है। यह अपने माफिया साम्राज्य को बचाए रखने के लिए अब माफिया सरगना की मदद से शिकायतकर्ताओं को डराने धमकाने में लगा है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इस भू माफिया और उसके सहयोगी अब चौथे स्तंभ को अब दबाने तथा पत्रकारों को चुप करने की कोशिश में लगे हैं। इसके विरुद्ध जब से समाचारों का प्रकाशन शुरू हुआ है। जिलाधिकारी ने उसे बहुत ही गंभीरता से लिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी समाचारों को पढ़कर बहुत असहज है कि एक ही कैंपस के नाम पर कैसे चार-चार विद्यालय चल रहे हैं।

 

कब्जा की गई जमीन के बारे में पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू हो गई है। स्थानीय पुलिस सूचना इकाई के द्वारा इसके बारे में सूचना एकत्र कराई जा रही हैं। लोगों का यह भी कहना है कि ईडी और सीबीआई के द्वारा इसके काले कारनामों की जांच कराई जाए तो बहुत बड़े माफिया रैकेट का भंडाफोड़ हो सकता है।

काले धन के द्वारा इसलिए बहुत बड़ा अपना साम्राज्य खड़ा कर रखा है और रिश्वतखोरी भ्रष्टाचार के जरिए जो उसने अवैध कमाई की है। उसी के बल पर अपने खिलाफ होने वाली शिकायतों पर लीपापोती करवा देता है। लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने बहुत सख्त रवैया इस भूमिया के कब्जे से ग्राम समाज ग्राम पंचायत बच्चों के खेल के मैदान सार्वजनिक आदि की जमीन खाली कराई जाए और भू-माफिया ने जो अपने कार्यकाल के दौरान लोगों की जमीनों को कब्जा किया उसके अवैध कब्जे को हटाया जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *