Bhadohi NewsBreaking NewsCrimeIndiaLatestNews

सरकारी जमीनों पर भू-माफिया का हमला

ज्ञानपुर तहसील में अवैध कब्जों की भरमार!

पीडब्लूडी, बिजली विभाग, सरकारी नलकूप की जमीनों पर अवैध कब्जा!

खेत खलिहान खेलकूद के मैदान, कन्या पाठशाला, पंचायत भवन की जमीन में हेरा फेरी!

पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक सरकारी जमीनों पर हो रहे हैं अवैध कब्जे!

भू-माफिया के आतंकवाद से मचा हड़कंप!

ज्ञानपुर तहसील क्षेत्र जाति बदलकर हड़प ली दिव्यांग दलित की जमीन!

पीड़ित दलित दोनों आंख से दिव्यांग मंल्लू ने मुख्यमंत्री, डीएम, एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र भेज कर मांग किया कि है स्व० मनबोध चमार पुत्र स्व० माताबदल,एवं स्व० मनबोध पासी पुत्र स्व० माताबदल व स्व० गंगाराम चमार पुत्र स्व० मनबोध, स्व० गंगाराम पासी पुत्र स्व० मनबोध तथा स्व. शीतला चमार पुत्र स्व० गंगाराम,स्व. शीतला पासी पुत्र स्व० गंगाराम उपरोक्त दोनों परिवार के कुटुम्ब रजिस्टर, परिवार रजिस्टर, कुर्सीनामा, वंशावली सार्वजनिक किया जाए! यही हेरा फेरी करके भू-माफिया ने हड़प ली है मेरी जमीन?

संयम भारत संवाददाता

व्यूरो,भदोही, ज्ञानपुर। ज्ञानपुर तहसील में भू माफिया कमला शंकर मिश्रा का आतंकराज जारी है। इसने दिव्यांग दलित मल्लू की जमीन पर ही नहीं कब्जा किया, बल्कि सरकारी जमीनों पर भी अवैध कब्जा करता चला जा रहा है। पंचायत भवन की जमीन पर अवैध कब्जा करके इसने स्कूल बनवा लिया और कन्या पाठशाला, खेत खलिहान, बच्चों के खेलने के मैदान आदि सभी सरकारी जमीनों पर धुंआधार कब्जा करता चला जा रहा है। इसके अवैध कब्जो की बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से जनता में भारी दिक्कत व्याप्त है।
ज्ञानपुर तहसील में भू माफिया कमला शंकर मिश्रा का गुंडाराज चरम सीमा पर है। इसने दिव्यांग दलित मल्लू पुत्र स्वर्गीय शीतला पुत्र स्वर्गीय गंगा एवं गंगा पुत्र स्वर्गीय एवं मनबोध पुत्र स्वर्गीय माता बदल जो की जाति के चमार हैं। उनकी उप जाति पासी बताकर कागजात में हेरा फेरी करके भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा ने गरीबों की जमीन हड़प ली है। जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भदोही को भेजे गए प्रार्थना पत्र में दिव्यांग दलित मल्लू पुत्र स्वर्गीय शीतला चमार निवासी इटहरा ग्राम थाना कोइरौना तहसील ज्ञानपुर जिला भदोही को प्रार्थना पत्र भेज कर विपक्षीगण कमला शंकर मिश्रा, राधेश्याम मिश्रा आदि के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि दिव्यांग दलित मल्लू चमार पुत्र स्वर्गीय शीतला थे। उनके पूर्वज को जाति का पासी दिखाकर भू माफिया कमला शंकर मिश्रा ने उनकी जमीन हड़प ली है।
प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि चमार हो या पासी अनुसूचित जाति के व्यक्ति है। उनके द्वारा दान पत्र कानूनन नहीं दिया जा सकता है। जबकि गांव सभा में खुली बैठक तत्कालीन ग्राम प्रधान द्वारा किया गया।
दिनांक 31.7.2011 को जानकारी में आया जिसमें पूरे ग्राम सभा के लोगों के सामने प्रस्ताव पारित हुआ कि स्व. मनबोध पुत्र स्वर्गीय माता बदल चमार के अलावा ग्रामसभा में कोई अन्य व्यक्ति नहीं है।
यदि विपक्षी द्वारा कहा गया कि स्वर्गीय मनबोध पुत्र स्वर्गीय माता बदल पासी नाम के व्यक्ति था। तो उनके द्वारा कुटुंब रजिस्टर एवं परिवार रजिस्टर अथवा कुर्सी नामा वंशावली जांच कर देखा जाए। भू-माफिया के द्वारा ग्राम सभा की बीसों बीघा जमीन व अन्य लोगों की जमीन में हेरा फेरी करके जमीन पर कब्जा किया है। जिसके संबंध में तत्कालीन ग्राम सभा द्वारा उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर में मुकदमा दाखिल किया है। विपक्षीगढ़ के सहयोगी द्वारा जो झूठा साक्ष्य दिया जा रहा है। उसके खिलाफ करवाई किया जाए और प्रार्थी मल्लू के परिवार एवं उसके सहयोगियों की जानमाल की रक्षा करते हुए न्याय दिलाया जाए। जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त के आधार पर विपक्षियों द्वारा मल्लू पुत्र स्वर्गीय माता बदल चमार जगह पर मनबोध पासी पुत्र माता बदल कर जमीन हड़प लिया गया है। श्रीमान जी द्वारा मनबोध पासी पुत्र स्वर्गीय माता बदल पासी के वारिसान का कुटुंब रजिस्टर व परिवार रजिस्टर अथवा कुर्सी नामा वंशावली मगा कर जांच कर दोषियों के खिलाफ भू-माफिया कमला शंकर पुत्र शिवकरण मिश्रा के सहयोगियों द्वारा कूटरचित कागजातों को तैयार करने के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर पीड़ित लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *