दिव्यांग दलित को कब मिलेगा न्याय, फिर की गई शिकायत!
भू-माफिया के आतंक से दलितों का जीना हुआ दुश्वार!
उपजाति बदलकर हड़प ली दिव्यांग दलित की जमीन!
जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन कार्रवाई की मांग!
भू-माफिया कमला शंकर का आतंक चरम सीमा पर!
मुख्यमंत्री के आदेशों की हो रही है अवहेलना!
संयम भारत संवाददाता
व्यूरो,भदोही, ज्ञानपुर। मुख्यमंत्री से योगी आदित्यनाथ के बार-बार भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश देते रहते हैं। भदोही जनपद के चर्चित भू-माफिया के खिलाफ कारवाई कब? दिव्यांग दलित मल्लू की जमीन पर भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा ने कूटरचित दस्तावेज तैयार करके कब्जा कर लिया है।
साक्ष्य और प्रमाण सहित शिकायत किए जाने के बावजूद इसके शिकायती पत्र पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन भदोही तहसील में क्यों नहीं हो रहा है? लोगों का यह भी कहना है कि ज्ञानपुर तहसील में भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा का राज चल रहा है। इसके आतंक से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।
ज्ञानपुर तहसील में भू माफिया कमला शंकर मिश्रा का गुंडाराज चरम सीमा पर है। इसने दिव्यांग दलित मल्लू पुत्र स्वर्गीय शीतल पुत्र स्वर्गीय गंगा एवं गंगा पुत्र स्वर्गीय मनोज एवं मनबोध पुत्र स्वर्गीय माता भजन जो की जाति के चमार हैं। उनकी उप जाति पासी बताकर कागजात में हेरा फेरी करके भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा ने गरीबों की जमीन हड़प ली है। जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
जिलाधिकारी भदोही को भेजे गए प्रार्थना पत्र में दिव्यांग दलित मल्लू पुत्र स्वर्गीय शीतल चमार निवासी इटहरा ग्राम थाना कोइरौना तहसील ज्ञानपुर जिला भदोही में प्रार्थना पत्र भेज कर विपक्षीगण कमला शंकर मिश्रा, राधेश्याम मिश्रा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि दिव्यांग दलित मल्लू चमार पुत्र स्वर्गीय शीतल थे। उनके पूर्वज को जाति का पासी दिखाकर भू माफिया कमला शंकर मिश्रा ने उनकी जमीन हड़प ली है।
प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि चमार वह पासी अनुसूचित जाति के व्यक्ति है। उनके द्वारा दान पत्र कानूनन नहीं दिया जा सकता है। जबकि गांव सभा में खुली बैठक तत्कालीन ग्राम प्रधान द्वारा किया गया।
दिनांक 31.7.2011 को जानकारी में आया जिसमें पूरे ग्राम सभा के लोगों के सामने प्रस्ताव पारित हुआ कि स्व. मनबोध पुत्र स्वर्गीय माता बदल के अलावा ग्रामसभा में कोई अन्य व्यक्ति नहीं है।
यदि विपक्षी द्वारा कहा गया कि स्वर्गीय मनबोध पुत्र स्वर्गीय माता बदल पासी नाम के व्यक्ति था। तो उनके द्वारा कुटुंब रजिस्टर एवं परिवार रजिस्टर अथवा कुर्सी नामा वंशावली में श्रीमान जी के द्वारा जांच कर देखा जाए। भू-माफिया के द्वारा ग्राम सभा की बीसों बीघा जमीन व अन्य लोगों की जमीन में हेरा फेरी करके जमीन पर कब्जा किया है। जिसके संबंध में तत्कालीन ग्राम सभा द्वारा उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर में मुकदमा दाखिल किया है। विपक्षी गण के सहयोगी द्वारा जो झूठा साक्ष्य दिया जा रहा है। उसके खिलाफ करवाई किया जाए और प्रार्थी मल्लू के परिवार एवं उसके सहयोगियों की जानमाल की रक्षा करते हुए न्याय दिलाया जाए। जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त के आधार पर विपक्षियों द्वारा मल्लू पुत्र स्वर्गीय माता बदल चमार जगह पर मनबोध पासी पुत्र माता बदल कर जमीन हड़प लिया गया है। श्रीमान जी द्वारा मनबोध पासी पुत्र स्वर्गीय माता बदल पासी के वारिसान का कुटुंब रजिस्टर व परिवार रजिस्टर अथवा कुर्सी नामा वंशावली मंगा कर जांच कर दोषियों के खिलाफ भू-माफिया कमला शंकर पुत्र शिवकरण मिश्रा के सहयोगियों द्वारा कूटरचित कागजातों को तैयार करने के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर पीड़ित लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।