भू-माफिया अपने संरक्षकों भी डूबाने के फिराक में
भू-माफिया सरकार को बदनाम करने की कर रहा है, साजिश!
भू-माफिया मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस नीति का कर रहा है, खुला उल्लंघन!
भू-माफियाओं और उन्हें संरक्षण देने वालों के ऊपर चलेगा महराज का हंटर!
भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के खिलाफ शिकायतकर्ता अपने प्रार्थना पत्र में लिख रहे हैं कि 1980 के पहले भू-माफिया के पास कितनी जमीन थी, वर्तमान में इसके पास इतनी जमीन किस स्रोत से आई लेकिन संरक्षण करता बता रहे हैं कि वर्तमान में भू-माफिया का नाम दर्ज है?
सरकारी जमीनों पर भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा का अवैध कब्जा!
भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा का ज्ञानपुर में चल रहा है धड़ल्ले अवैध कारोबार!
सयम भारत संवाददाता
व्यूरो,भदोही, ज्ञानपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार चेतावनी दे रहे हैं कि भू-माफियाओं के कब्जे से सरकारी जमीन एवं प्राइवेट जमीन को मुक्त कराई जाए और जिन लोगों ने सरकारी या प्राइवेट जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाए।
मुख्यमंत्री के आदेश पर पूरे प्रदेश में अमल भी हो रहा है लेकिन भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के खिलाफ तत्कालीन प्रधान द्वारा बीसों बीघा अवैध जमीन कब्जा करने का मुकदमा दाखिल होने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो पा रही हैं क्यों? इसके खिलाफ मुख्यमंत्री के आदेश का कोई असर क्यों नहीं है? यह चौंकाने वाली बात है। ज्ञानपुर तहसील में सक्रिय भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा और उसके गुर्गों ने ज्ञानपुर तहसील के सरकारी रिकॉर्ड में भारी हेरा फेरी करते हुए किसानों की कई बीघा जमीन इधर से उधर कर दी। इन लोगों ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर के सरकारी जमीनों को प्राइवेट बता उन पर कब्जा कर लिया है।
भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा की कार्यस्थानियों का यह हाल है कि इसने सरकारी जमीन खलिहान, मुख्य मार्ग, ग्राम समाज की जमीन बच्चों के खेलने के मैदान तालाब चक रोड दिव्यांग दलित की जमीन तथा दर्जनों किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है। यही नहीं इसने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके विद्यालय बनवा दिया है और एक ही बिल्डिंग में विद्यालय बनवाकर चार-चार विद्यालयों की मान्यता ले रखी है। इसके भ्रष्टाचार की वजह से क्षेत्र के किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। लोग परेशान है। यह माफिया जब चाहता है। जमीन कब्जा कर लेता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दे रहे हैं। लेकिन भदोही जनपद में इस अभियान का असर नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से लोगों में भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि ज्ञानपुर तहसील में कार्यरत सक्रिय भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के कारनामों से क्षेत्र के किसान परेशान है। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री जी के आदेश का ज्ञानपुर तहसील में कड़ाई से पालन होना चाहिए।