Bhadohi NewsBreaking NewsNews

आईजीआरएस निस्तारण में प्रदेश में पहले स्थान पर भदोही !!

सितम्बर माह की प्रदेश स्तर की रैंकिंग में मिला प्रथम स्थान..

भदोही, संयम भारत :- उत्तर प्रदेश सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस)सें प्राप्त शिकायतों को जनपद भदोही पुलिस द्वारा समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया। जिसके फलस्वरूप प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में जनपद भदोही को माह सितम्बर में प्रदेश स्तर पर जारी की गयी रैकिंग में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है। जनपद भदोही पुलिस के जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो का मुख्यमंत्री कार्यालय से मुल्यांकन किया गया तो उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में जनपद भदोही की कार्यवाही लगभग शत प्रतिशत रही व रैंक प्रथम रहा।


पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन स्वयं जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को त्वरित व समयबद्ध निस्तारण हेतु जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित करती हैं एवं एसपी द्वारा जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) के कार्यों की स्वयं मानीटरिंग की जाती है।


माह सितम्बर में प्राप्त कुल 955 सन्दर्भों का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया गया। जिनमें मुख्यमंत्री सन्दर्भ के 60, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सन्दर्भ के 69, आनलाईन सन्दर्भ के 179, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सन्दर्भ के 622, पीजी पोर्टल सन्दर्भ के 23, राज्यपाल सन्दर्भ के दो शिकायतों का निस्तारण किया गया ।इस सफलता पर एसपी ने आईजीआरएस सेल में नियुक्त निरीक्षक मदन लाल व आईजीआरएस सेल की टीम को बधाई दी है।

One thought on “आईजीआरएस निस्तारण में प्रदेश में पहले स्थान पर भदोही !!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *