सांसद ने सर्पदंश से मृत युवती के परिजनों को दी 4 लाख रूपये की आपदा सहायता राशि
सर्पदंश मृतका नेहा बिंद पुत्री राजधर बिंद निवासी ग्राम कोइलेरा तहसील औराई के परिजन को आपदा अंतर्गत आर्थिक मदद के रूप में चार लाख रुपए की शासकीय सहायता डेमो चेक सांसद भदोही डॉ विनोद बिंद द्वारा किया गया। साथ में तहसीलदार औराई सुनील कुमार उपस्थित रहे।
जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण प्रभारी/अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने बताया कि 27 जुलाई 2025 को सर्पदंश से नेहा बिन्द पुत्री राजधर बिन्द निवासी ग्राम कोइलरा की मृत्यु हो गयी थी। उ०प्र० सरकार द्वारा बेमौसम भारी वर्षा, आकाशीय विद्युत, आँधी तुफान, लू-प्रकोप के साथ ही प्रदेश में नाव दुर्घटना, सर्पदंश, सीवर सफाई एवं गैस रिसाव तथा बोरवेल में गिरने से होने वाली दुर्घटना को राज्य स्तरीय आपदा घोषित किया गया है। जो राज्य आपदा मोचक निधि के मानक एवं दरो से आच्छादित है। जिसके हेतु राज्य आपदा मोचक निधि के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा अधिकृत राहत कार्य अथवा पूर्व तैयारी में लगे हुए व्यक्ति भी सम्मिलित है, मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता देय है।
मृतक नेहा बिन्द पुत्री राजधर बिन्द निवासी कोइलरा अविवाहित थी। इनके परिवार में इनकी माता गीता देवी पत्नी राजधर बिन्द निवासी कोइलरा को राज्य आपदा मोचक निधि के अन्तर्गत अनुग्रह सहायता धनराशि 4 लाख रू० दिया गया।