धनतुलसी डेंगुरपुर पक्के पुल के निर्माण के लिए भदोही सांसद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौपा पत्र
भदोही, संयम भारत, जनपद भदोही के कोनिया क्षेत्र स्थित धनतुलसी में गंगा नदी पर पक्के पुल के निर्माण की आवश्यकता को लेकर भदोही के सांसद डॉ. विनोद बिंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर पक्के पुल के निर्माण की मांग की और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
सांसद डॉ. विनोद बिंद ने पत्र में बताया कि कोनिया क्षेत्र तीन ओर से गंगा नदी से घिरा हुआ है, जिससे यहाँ के लोगों को नदी पार करने के लिए 55 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। खासतौर पर बारिश के दौरान अस्थाई पीपा पुल बंद हो जाता है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होता है। इसके अलावा, यह क्षेत्र काशी और प्रयाग के मध्य स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल भी है, जहाँ हर दिन हजारों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। लेकिन पुल की कमी के कारण इन्हें सैकड़ों किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ता है।
सांसद ने कहा कि गंगा नदी पर धनतुलसी से डेंगुरपुर तक पक्के पुल के निर्माण से न सिर्फ स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि यह परियोजना पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी। साथ ही, यह पुल कुम्भ मेले के दौरान बढ़े हुए यातायात को संभालने में मददगार साबित होगा। इस पुल के निर्माण से एम.पी. छत्तीसगढ़, बिहार और मैहर की दूरी भी कम हो जाएगी।
सांसद डॉ. विनोद बिंद ने बताया, कि “मैंने लोकसभा में भी कोनिया क्षेत्र के लिए पक्के पुल के निर्माण की मांग रखी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में उन्होंने इस मामले पर जल्द ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही पक्के पुल के निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू करने का आश्वासन दिया है।