इटहरा के भू-माफिया के खिलाफ ज्ञानपुर तहसील में मुख्यमंत्री के आदेश का अमल कब होगा
भू माफिया के खिलाफ कब होगी कार्रवाई ?
मुख्यमंत्री का आदेश कब अमल होगा ?
परगना अधिकारी ज्ञानपुर से अवैध कब्जा हटाए जाने की मांग ?
भू माफिया के अवैध कब्जे के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई ! जिलाधिकारी के आदेशानुसार पीड़ितों को मिले न्याय !
संयम भारत संवाददाता
भदोही, ज्ञानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भूमाफियाओं के खिलाफ बार-बार सख्त कार्रवाई का आदेश दिए जाने के बावजूद भदोही जनपद की ज्ञानपुर तहसील में उनके आदेश पर अमल क्यों नहीं हो रहा है ? इसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चचाएं व्याप्त है! लोगों का कहना है कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू माफियाओं के खिलाफ बार-बार सख्त कार्रवाई का अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं जिस पर जिलाधिकारी भदोही ने भी भू-माफियाओं को चिन्हित करने का आदेश दे रहे हैं। इसके बाद भी मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? पीड़ितजनों का कहना है कि पिछले दसों साल से क्षेत्र के रिटायर लेखपाल कमला शंकर मिश्रा ने अपने अपराधिक सहयोगीयों का गैंग बनाकर भोले भाले किसानों की जमीन हड़पी जा रही है। दिव्यांग दलित मल्लू की जमीन पर इन लोगों ने फर्जी हलफनामा तैयार करवाकर अवैध कब्जा कर दिया है। यही नहीं इन लोगों ने पंचायत भवन की जमीन, ग्राम समाज आदि की जमीन पर भी अवैध कब्जा कर लिया है। लोगों का कहना है कि रिटायर लेखपाल कमला शंकर मिश्रा क्षेत्र का चर्चित माफिया गिरोह का सक्रिय सरगना मेंबर है। इसके द्वारा बहुत बड़ा गिरोह चलाया जा रहा है। भोले भाले किसानों की जमीन हड़प लेना इसके लिए बाएं हाथ का खेल है। तहसील में तैनात अपने सहयोगियों की मदद से यह लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जा कर रहा है। पहले इसके पास मात्र दस विश्वा जमीन थी। इस समय बीसों बीघा जमीन का एक कास्तकार बन चुका है। इसके विरुद्ध पिछले कई वर्षों से लगातार शिकायतें की जा रही है। लेकिन जिलाधिकारी द्वारा शिकायती पत्रों पर जब कार्रवाई हेतु ज्ञानपुर तहसील को पत्र भेजा जाता है। तो वहां पर भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है ? यह बड़े आश्चर्य का विषय है। लोगों का कहना है कि परगना अधिकारी ज्ञानपुर को दिव्यांग दलित मल्लू आदि ने लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया और उसने बताया कि उसकी जमीन पर कमला शंकर मिश्रा ने अवैध कब्जा कर दिया है। तमाम साक्षी दिए जाने के बावजूद पर परगना अधिकारी ज्ञानपुर द्वारा कमला शंकर मिश्रा के विरुद्ध अभी तक कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों में भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि रिटायर लेखपाल कमला शंकर मिश्रा अवैध रूप से उस जगह पर तैनात था। जहां इसकी तैनाती नहीं होनी चाहिए। इसने अपने कार्यकाल के दौरान अपने ही गांव में अपनी तैनाती कर ली थी और उसके बाद गांव की किसने की जमीन इधर से उधर करके बीसों बीघा जमीन का काश्तकार बन गया।
यही नहीं इसने पंचायत भवन ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करके फर्जी कागजात तैयार करके वहां भवन बनवा लिया और उसी भवन में चार विद्यालयों की मान्यता ले रखी है। इस तरह से फजीर्वाड़ा करके यह क्षेत्र में भयानक आतंक और गुंडागर्दी फैलाए हुए हैं। जो इसके गलत कार्यों का विरोध करता है। उन लोगों को जान से मारने की धमकी देना इसके लिए साधारण सी बात है। क्षेत्रीय जनता का यह कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बार-बार भूमाफियाओं के खिलाफ चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया जा रहा है। लेकिन इस आदेश का ज्ञानपुर तहसील में क्यों नहीं पालन हो रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि पर रूद्राभिषेक किया। गोवंशों को दुलारते हुए रोटी-गुड़ खिलाया, जनता दरबार में 300 लोगों की फरियाद सुनी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गोरखपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। उन्होंने विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चारण के बीच अभिषेक संपन्न किया। बुधवार को पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। दूर-दराज से अपनी फरियाद लेकर पहुंचे लोगों से सीएम ने एक-एक कर मुलाकात की और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के अफसरों को निर्देश दिए। महाशिवरात्रि पर सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। इस दौरान उन्होंने भगवान शिव का जल, दूध, घी, शहद और पंचामृत से अभिषेक किया और प्रदेशवासियों की सुख- समृद्धि की कामना की। गोरखनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर विशेष भव्य आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर शिव भजनों और मंत्रोच्चार से गूंज उठा। मुख्यमंत्री योगी 1/4 आदित्यनाथ ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान शिव की कृपा से सभी का जीवन मंगलमय और सुखद हो। सीएम ने की गोसेवा दर्शन-पूजन करने के बाद सीएम योगी ने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। इसके बाद मंदिर की गोशाला में पहुंचे और वहां कुछ समय व्यतीत किया। इस दौरान चारों तरफ भ्रमण करते हुए उन्होंने गोवंश के माथे पर हाथ फेरा, उन्हें खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें रोटी और गुड़ खिलाया। मुख्यमंत्री ने गोशाला के कार्यकताओं से सभी गोवंश के स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी ली और गर्मी के मौसम में विशेष देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर अपने परिजन के साथ मासूम बच्चों पर पड़ गई। सीएम उसके पास पहुंचे और उन्हें टॉफी-चॉकलेट देकर आशीर्वाद दिया। साथ ही मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। योगी ने गोरखपुर में मीडिया से बात की। योगी ने कहा कि भगवान शिव की कृपा से सभी का जीवन मंगलमय और सुखद हो। महादेव कल्याण के देवता हैं। उनकी कृपा दृष्टि से ही ये सभी व्यवस्था संचालित हो पाती हैं। अपार श्रद्धा भाव के साथ यहां पर लोग दर्शन कर रहे हैं। हर शिवालय में अपार भीड़ है, ये आस्था भारत की एकात्मता का प्रतीक है। मैं आस्था को नमन करता हूं। 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम डुबकी लगाई। महाकुंभ प्रयागराज में अपार भीड़ है। 13 जनवरी से शुरू हुआ ये महाकुंभ आज पूरा होगा। लगभग 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पावन डुबकी लगाकर राष्ट्रीय एकात्मता का एक नया संदेश पूरे देशवासियों दे रहे हैं। प्रयागराज में आज आए सभी श्रद्धालुओं का मैं अभिनंदन करता हूं।
काशी रोज 8-10 लाख श्रद्धालु आ रहे योगी ने कहा- बाबा काशी विश्वनाथ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। पिछले डेढ़ महीने से लगातार 8-10 लाख श्रद्धालु रोज वहां दर्शन कर रहे हैं। अयोध्या धाम में भी यही स्थिति है। मैं पूरे प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई देता हूं। जनता दरबार में बोले-भू- माफियाओं को नहीं बख्शा जाएगा मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में पहुंचे लोगों को भरोसा दिलाया कि सभी की मदद होगी और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में करीब 300 लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। इनमें सबसे ज्यादा संख्या जमीनी विवाद से जुड़े शिकायतों की थी। मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देशित किया कि जमीन कब्जा करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। भू-माफियाओं को किसी भी सूरत में बख़्शा न जाए। पैसों के अभाव में नहीं रुकेगा किसी का इलाज वहीं, जनता दर्शन में कई लोगों ने इलाज के लिए सीएम से मदद मांगी। मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वासन दिया कि पैसों के अभाव में किसी का भी इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा कि आप लोग अस्पताल से इलाज का इस्टीमेट बनवाकर भेजें, सभी की मदद की जाएगी।