Bhadohi NewsBreaking NewsCrimeIndiaNews

भू-माफिया ने सरकारी एवं किसानों की जमीनों में हेरा फेरी करके कर लिया है अवैध कब्जा!

अवैध कब्जों की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग!

भू-माफिया दे रहा है शिकायतकर्ताओं को धमकी इसके कारनामों को उजागर करने वाले पत्रकार की हत्या का अंदेशा!

भू-माफिया के कारनामों में हल्का लेखपाल और कानूनगो सलिप्त जांच की मांग!

संयम भारत संवाददाता

व्यूरो,भदोही, ज्ञानपुर तहसील में भू माफिया कमला शंकर मिश्रा और उसके गिरोह के सदस्य लेखपाल और कानूनगो की भयंकर रिश्वतखोरी के चलते ज्ञानपुर तहसील प्रशासन बेबस हो गया है। माफिया सरगना गिरोह के साथ मिलकर निर्दोष भोले भाले किसानों एवं सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाला भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा की गुंडागर्दी दिनों दिन बढ़ती चली जा रही है। इसके अपराधिक मामलों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण यह लोगों की जमीनों पर धुंआधार कब्जा करता व करवाता चला जा रहा है। इसकी गैर कानूनी गतिविधियों के कारण योगी सरकार की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है।
माफिया सरगना गिरोह के साथ मिलकर लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जा करने के साथ ही सरकारी जमीनों पर भी इसने धुआंधार कब्जा कर लिया है और देखते ही देखते रातों-रात यह बीसों बीघा जमीन का मालिक अचानक बन गया। इस बिंदु पर कोई जांच न होने के कारण इसकी मनमानी चरम सीमा पर है।ज्ञानपुर तहसील में काश्तकारों की जमीन के रिकॉर्ड में हेरा फेरी करके भारी पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है। क्षेत्र के चर्चित भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा ने दिव्यांग दलित मल्लू की जमीनों पर फर्जी कागजात तैयार करके अवैध कब्जा कर लिया है और अब इसकी निष्पक्ष जांच होने में बधाएं पैदा की जा रही है। लोगों का कहना है कि ज्ञानपुर तहसील में सरकारी रिकॉर्ड में हेरा फेरी करके जमीन इधर से उधर की जा रही है।
भदोही जनपद के ज्ञानपुर तहसील में माफिया सरगना के गिरोह के गुर्गे कमला शंकर मिश्रा का माफिया राज चल रहा है।
यह गुंडई के बल पर लोगों की जमीन कब्जा कर ले रहा है। इसके गिरोह के लेखपाल,कानूनगो और अपने तमाम अपराधियों की मदद से भोले वाले किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा करने का सिलसिला पिछले कई दसको से शुरू हुआ। वह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के बल पर इन लोगों ने माफियागर्दी का ज्ञानपुर तहसील में जंगल राज कायम कर रखा है। जिसकी वजह से स्थानीय किसानों में हाहाकार मचा हुआ है।
लोगों का कहना है कि एक ओर तो मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को माफिया मुक्त बनाने का बार-बार संदेश दे रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश को पलीता लगाते हुए इस क्षेत्र में सक्रिय भू माफिया कमला शंकर मिश्रा ने अपने अत्याचारों से क्षेत्र में हाहाकार मचा रखा है। जिस किसान की जमीन पर चाहता है। उस जमीन पर कब्जा कर देता है और कब्जा करने वाले लोग जब इसकी शिकायत करने के लिए उच्च अधिकारियों के पास जा रहें हैं। तो शिकायतकर्ताओं को धमकी दी जा है उसके विरुद्ध उचित कार्यवाही नहीं हुई तो शिकायतकर्ताओं की और पत्रकार की हत्या करवा देगा। उसकी धमकी से लोगों में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है।
ऐसा लग रहा है कि ज्ञानपुर तहसील में इसी माफिया का राज चल रहा है। यही नहीं इस माफिया ने ग्राम समाज की जमीन, सार्वजनिक तालाब की जमीन, पंचायत भवन की जमीनों पर भी अवैध कब्जा कर लिया है। इन जमीनों पर अवैध कब्जा करके बहुत बड़ा भवन बनवा दिया है। एक ही भवन के पते से इसने चार-चार विद्यालयों की मान्यता ले रखी है। इससे पता चलता है कि इसका कितना बड़ा रैकेट है।
भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा माफिया सरगना गिरोह का सदस्य है।शिकायतकर्ताओं को डराता धमकता है। दिव्यांग दलित मल्लू की जमीन पर इसमें अवैध कब्जा कर दिया और अब दिव्यांग दलित मल्लू को उनके परिवार वालों को धमकियां दे रहा है। दलितों का रहना दुश्वार हो गया है। उनकी जान माल खतरे में है। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री से दर्जनों बार शिकायत की गई। लेकिन भ्रष्टाचारी भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा, लेखपाल और कानूनगो के माफिया गर्दी के बारे में की गई शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होती और न ही इनके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज होता है। इसी लिए भू-माफिया और इसके गिरोह के सदस्य शिकायतकर्ताओं पर जानलेवा हमला करवा सकता है।
इसका इतना रसूख है कि यह रिश्वत देकर अपनी आपराधिक गतिविधियों को रफा दफा करवा देता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन रात मेहनत करके उत्तर प्रदेश की जनता को माफियाओं के राज से मुक्ति दिलाना चाहते हैं। लेकिन प्रशासन को पूरे मामले की जानकारी होने के बाद भी इन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? यह बड़े आश्चर्य की बात है? दर्जनों शिकायती पत्र दिए गए। मीडिया में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया और चैनलों पर इससे संबंधित खबरें छाई हुई है। लेकिन फिर भी माफिया सरगना कमला शंकर मिश्रा की हरकतों को देखकर ऐसा लगता है कि इसने ज्ञानपुर तहसील में माफिया राज कायम कर रखा है और इसकी गुंडागर्दी के आगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शासन प्रशासन फेल हो गया है। लोगों का कहना है कि इस माफिया के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय जनता पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ऐसा लग रहा है कि माफियागर्दी के सामने तहसील प्रशासन बेबस हो गया है ज्ञानपुर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा और इसके गुरुओं का माफिया राज पूरे जोर-जोर से चल रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *