भदोही में संत रविदास जन्मदिवस समारोह: 1000 कंबल वितरण एवं समरसता सहभोज का आयोजन
भदोही, संयम भारत, संत रविदास के जन्मदिवस के अवसर पर भदोही जिले में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें समाज में एकता और समरसता का संदेश दिया गया। इस समारोह में 1000 कंबल वितरण और समरसता सहभोज का आयोजन किया गया, जिससे ठंड से राहत मिलने के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों के बीच भाईचारे को बढ़ावा मिला।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य और विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी विशाल सिंह, गोरखा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पांडे, प्रदेश मंत्री संगीता मिश्रा और मंडल प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने भी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
समारोह में संचालन की जिम्मेदारी हरिलाल पाल ने निभाई, जबकि आयोजन में भाग लेने वाले अन्य विशिष्ट व्यक्तियों में जिला प्रभारी स्नेह लता श्रीवास्तव, मातृशक्ति जिला अध्यक्ष महेश त्रिपाठी, शहीद झूरी सिंह के प्रपौत्र डॉ. रामेश्वर सिंह, और उपेंद्र सिंह (प्रदेश मंत्री, विश्व हिंदू महासंघ)प्रमुख थे। इसके अलावा बंशीधर उपाध्याय, राजेश विश्वकर्मा, राकेश कैलाश, रामराज प्रजापति, प्रमिला चौहान, पुजा मौर्य, शिप्रा उपाध्याय, दिनेश शर्मा, और संदीप चौबे जैसे समाजसेवी भी इस आयोजन का हिस्सा बने।
इस अवसर पर 1000 कंबल वितरित किए गए, जिससे जरूरतमंदों को सर्दी से राहत मिली। इसके साथ ही समरसता सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोग एक साथ बैठे और संत रविदास के शिक्षाओं को आत्मसात किया।
यह आयोजन समाज में भाईचारे और एकता को प्रोत्साहित करने का शानदार उदाहरण बना, और इसने यह संदेश दिया कि हम सब मिलकर समाज की बेहतरी के लिए काम कर सकते हैं।