भदोही: कब बंद होगा दलितों पर हो रहा अत्याचार?
लित अत्याचार निवारण समिति से कब मिलेगा दलित को न्याय?
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिला सर्तकता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक
एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम जिला सर्तकता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न
संयम भारत संवाददाता व्यूरो,भदोही 16 अक्टूबर 2025-जिलाधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 के अन्तर्गत जिला सर्तकता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की गयी।सबसे बड़ा सवाल यह है कि भदोही जनपद में भू-माफिया कमला शंकर द्वारा दलितों के ऊपर जो अत्यचार किया जा रहा है. उस अत्यचार को रोकने के लिए एससी अत्यचार विवाद निवारण समिति द्वारा कब कार्यवाही की जायेगी?जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव व द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम विषयक वित्तीय वर्ष-2025 -26में योजनान्तर्गत आवंटित धनराशि, व्यय धनराशि पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा एवं आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु अपराध की प्रकृति व उत्पीड़ित व्यक्तियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि योजनान्तर्गत प्राप्त धनराशि का अनुसूचित जाति/जनजाति के कल्याणार्थ सदुपयोग किया जाय। जिलाधिकारी ने जिला सर्तकता एवं मॉनीटरिंग समिति के सदस्यों की बातों/सुझावों को सुनते हुए उनके समुचित निवारण पर बल दिया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष-2025-26 में योजनान्तर्गत आवंटित 22 लाख रूपये आवंटन हुआ है। वर्ष-2025-26 में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त 64 प्रस्तावों में 25 प्रस्ताव में स्वीकृति के उपरांत 29 पीड़ितों को 21लाख 95 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। वर्ष-2025-26 में पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा कुल 65 प्रस्ताव में से अब तक 54 प्रस्ताव आर्थिक सहायता नियमानुसार दी गयी है।बैठक में उपायुक्त मनरेगा राजाराम,जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार आदि सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।