एंटी भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी ने दिया मातहत को निर्देश!!
भू-माफिया मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस नीति का कर रहा है, खुला उल्लंघन!
भू-माफियाओं और उन्हें संरक्षण देने वालों के ऊपर चलेगा महराज का हंटर!
भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के खिलाफ शिकायतकर्ता अपने प्रार्थना पत्र में लिख रहे हैं कि 1980 के पहले भू-माफिया के पास कितनी जमीन थी, वर्तमान में इसके पास इतनी जमीन किस स्रोत से आई लेकिन संरक्षण करता बता रहे हैं कि वर्तमान में भू-माफिया का नाम दर्ज है?सरकारी जमीनों पर भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा का अवैध कब्जा!
भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा का ज्ञानपुर में चल रहा है धड़ल्ले अवैध कारोबार
जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली, लंबित वादों एवं आईजीआरएस निस्तारण की समीक्षा की लंबित वादों, कर-करेत्तर वसूली और आईजीआरएस निस्तारण पर जिलाधिकारी की कड़ी समीक्षा
संयम भारत संवाददाता व्यूरो,भदोही 15 अक्टूबर, 2025ः-कर-करेत्तर, लम्बित रिट याचिकाओं, भू पुनर्ग्रहण/भू अधिग्रहण, राजस्व कार्याे एवं राजस्व न्यायालयों से सम्बन्धित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर डी श्रेणी की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शैलेष कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ किया गया।जिलाधिकारी ने धारा-34, व 116 वाद का अभियान चलाकर रेगुलर व साप्ताहिक समीक्षा करने का निर्देश दिया। डीएम ने औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया के एसडीएम व तहसीलदार के साथ जांच टीम बनाकर मेडिकल स्टोरों पर मानक योग्यता वाले फार्मासिस्ट ही मेडिकल स्टोर को संचालित करें, को सुनिश्चित किया जाए। अवैध व्यक्तियों द्वारा दवा विक्रय करते पाए जाने पर कठोर व विधिक कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाओं का विक्रय ना हो।जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिया कि अमीनवाईज वसूली की समीक्षा करें। साथ ही पेट्रोल पम्पों के सत्यापन के लिए बाटमाप अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि टीम गठित कर, अभियान चलाकर कम से कम रैडम 10 प्रतिशत पेट्रोल पम्पों की जॉच करें। जिलाधिकारी ने सभी एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार को 05 साल से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित करनें का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेट न्यायालयों के उपस्थित पेशकारों को ब्रीफ किया कि वादों का एजेंडा, रिपोर्टिंग, टिप्पणी सही ढंग से सुस्पष्ट व तार्किक करें। डीएम ने समस्त एसडीएम व तहसीलदार को कड़े निर्देश दिया कि आरसी की वसूली प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि कुम्हारी कला, मत्स्य आवंटन हेतु पात्र लाभार्थियों का चयन करें, अपात्रों को किसी भी दशा में लाभ न दिया जाये। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस की समीक्षा में असंतुष्ट फीडबैक शिकायतकर्ता से सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए लग कर निस्तारित कराते हुऐ रैंक सुधार पर जोर दिया। हैसियत नामा में लम्बित आवेदनों को प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए निस्तारण का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत डिल्फाटर श्रेणी में न हो, समय रहते शिकायत का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें , नही तो कठोर कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली पूरी करें, इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अधिकारी राजस्व वसूली में हिला-हवाली करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वसूली समीक्षा के दौरान परिवहन व मण्डी वसूली कार्य कम होने पर सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी, और वसूली कार्य शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने परिवहन, आबकारी, राजस्व, अधिशासी अधिकारी, खनन आदि विभागों को अभियान चलाकर लक्षित राजस्व वसूली किये जाने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने कर करेत्तर एवं लक्ष्य वसूली के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित राजस्व वादों का निस्तारण शीघ्र सुनवाई करके उनका निस्तारण किया जाये। कुछ तहसीलों में लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, रिट याचिकायें, खतौनी अशं निर्धारण की कार्यवाही, स्वामित्व योजना, रोस्टर के अनुसार खतौनियों का दाखिला, एंटी भू माफिया जैसे कार्यों पर अब तक किये गये कार्यों की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, न्यायिक, समस्त उप जिलाधिकारी प्रशासन/न्यायिक, समस्त तहसीलदार, आदि सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। इनसेट,ज्ञानपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार चेतावनी दे रहे हैं कि भू-माफियाओं के कब्जे से सरकारी जमीन एवं प्राइवेट जमीन को मुक्त कराई जाए और जिन लोगों ने सरकारी या प्राइवेट जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाए।मुख्यमंत्री के आदेश पर पूरे प्रदेश में अमल भी हो रहा है लेकिन भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के खिलाफ तत्कालीन प्रधान द्वारा बीसों बीघा अवैध जमीन कब्जा करने का मुकदमा दाखिल होने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो पा रही हैं क्यों? इसके खिलाफ मुख्यमंत्री के आदेश का कोई असर क्यों नहीं है? यह चौंकाने वाली बात है। ज्ञानपुर तहसील में सक्रिय भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा और उसके गुर्गों ने ज्ञानपुर तहसील के सरकारी रिकॉर्ड में भारी हेरा फेरी करते हुए किसानों की कई बीघा जमीन इधर से उधर कर दी। इन लोगों ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर के सरकारी जमीनों को प्राइवेट बता उन पर कब्जा कर लिया है।भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा की कार्यस्थानियों का यह हाल है कि इसने सरकारी जमीन खलिहान, मुख्य मार्ग, ग्राम समाज की जमीन बच्चों के खेलने के मैदान तालाब चक रोड दिव्यांग दलित की जमीन तथा दर्जनों किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है। यही नहीं इसने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके विद्यालय बनवा दिया है और एक ही बिल्डिंग में विद्यालय बनवाकर चार-चार विद्यालयों की मान्यता ले रखी है। इसके भ्रष्टाचार की वजह से क्षेत्र के किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। लोग परेशान है। यह माफिया जब चाहता है। जमीन कब्जा कर लेता है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दे रहे हैं। लेकिन भदोही जनपद में इस अभियान का असर नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से लोगों में भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि ज्ञानपुर तहसील में कार्यरत सक्रिय भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के कारनामों से क्षेत्र के किसान परेशान है। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री जी के आदेश का ज्ञानपुर तहसील में कड़ाई से पालन होना चाहिए