NewsBreaking NewsCrimeIndiaLatestLawfactzlegal Jobslegal NewsPrayagraj news

हाईकोर्ट सख्त: वकील की गिरफ्तारी पर फर्रुखाबाद की एसपी आरती सिंह को हिरासत में लेने का आदेश, जताई नाराज़गी

हैबयस कॉर्पस सुनवाई में हाईकोर्ट का कड़ा रुख, वकील की रिहाई तक एसपी को कोर्ट में रोकने का आदेश..

विधि संवाददाता संयम भारत, प्रयागराज, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्रुखाबाद जिले में एक अधिवक्ता की गिरफ्तारी को लेकर सख्त रुख अपनाया है। न्यायालय ने प्रत्यक्षीकरण (हैबियस कॉर्पस) याचिका की सुनवाई के दौरान फर्रुखाबाद की एसपी आरती सिंह को न्याय कक्ष में हिरासत में लेने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता के वकील की रिहाई तक एसपी न्यायालय में ही रहेंगी।मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि यह गंभीर विषय है कि जब किसी व्यक्ति की रिहाई के लिए याचिका दायर की जाती है, तो उसी याचिकाकर्ता के अधिवक्ता को ही गिरफ्तार कर लिया जाए। न्यायालय ने इसे विधि प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ करार देते हुए सख्त नाराज़गी जाहिर की।घटना की पृष्ठभूमिसूत्रों के अनुसार, यह पूरा मामला उस समय शुरू हुआ जब फर्रुखाबाद निवासी एक व्यक्ति और उनके अधिवक्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया था। बताया गया कि दोनों को करीब एक सप्ताह तक पुलिस हिरासत में रखा गया और 14 सितंबर की रात लगभग 11 बजे रिहा किया गया। आरोप है कि रिहाई से पहले पुलिस ने दबाव डालकर उनसे यह लिखवाया कि वे किसी प्रकार की शिकायत नहीं करेंगे।न्यायालय ने मांगा व्यक्तिगत हलफनामा याचिका की सुनवाई के दौरान जस्टिस जेजे मुनीर और जस्टिस संजीव कुमार की खंडपीठ ने एसपी फतेहगढ़, सीओ कायमगंज और एसएचओ कायमगंज को अदालत में पेश होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया था। तीनों अधिकारी मंगलवार दोपहर दो बजे अदालत में उपस्थित हुए। कोर्ट ने एसपी आरती सिंह को इस मामले में व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का भी निर्देश दिया है, ताकि स्पष्ट हो सके कि वकील की गिरफ्तारी किन परिस्थितियों में की गई थी।कानूनी हलकों में चर्चाहाईकोर्ट के इस आदेश ने पूरे अधिवक्ता समुदाय में हलचल पैदा कर दी है। बार एसोसिएशन के कई सदस्यों ने इस कदम को न्यायपालिका की साख और स्वतंत्रता की रक्षा के रूप में देखा है। वहीं, प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि अदालत के निर्देशों का पालन करते हुए रिपोर्ट पेश की जाएगी।इलाहाबाद हाईकोर्ट, फर्रुखाबाद एसपी आरती सिंह, अधिवक्ता गिरफ्तारी, वकील की रिहाई, हैबियस कॉर्पस याचिका, Allahabad High Court News, Farrukhabad SP Arrest Order, Advocate Arrest Case, Justice JJ Munir, Justice Sanjeev Kumar

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *