News

इलाहाबाद हाईकोर्ट में दो नए न्यायाधीशों ने ली शपथ– राजीव लोचन शुक्ला और अमिताभ राय

विधि संवाददाता

प्रयागराज, संयम भारत, 8 सितम्बर 2025
इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक ऐतिहासिक अवसर देखने को मिला जब वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव लोचन शुक्ला और अमिताभ राय ने अतिरिक्त न्यायाधीश (Additional Judge) पद की शपथ ली। शपथग्रहण समारोह हाईकोर्ट परिसर के मुख्य न्यायाधीश कक्ष में आयोजित हुआ, जहाँ मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने दोनों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

भारत सरकार द्वारा 5 सितम्बर 2025 को जारी अधिसूचना के तहत इन दोनों अधिवक्ताओं को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। शपथ ग्रहण समारोह में न्यायिक अधिकारियों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं तथा कई गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति रही।

राजीव लोचन शुक्ला जी और अमिताभ राय जी की नियुक्ति के साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है, जबकि यहाँ कुल 160 न्यायाधीशों के पद स्वीकृत हैं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट देश का सबसे बड़ा हाईकोर्ट है, जहाँ मामलों की भारी संख्या और लंबित वादों को देखते हुए न्यायाधीशों की नियुक्ति को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। नए न्यायाधीशों से न्यायिक प्रक्रिया को गति मिलने और न्याय वितरण की दक्षता में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश ने दोनों नए न्यायाधीशों को शुभकामनाएँ दीं और उनसे निष्पक्ष एवं संवेदनशील न्याय देने की अपेक्षा जताई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *