Breaking NewsIndiaLatestNewsPrayagraj news

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज विधि विभाग में हाइब्रिड मोड पर हुआ सेमिनार का आयोजन

संयम भारत संवाददाता का.स.इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (इलाहाबाद विश्वविद्यालय का एक घटक पीजी कॉलेज ), प्रयागराज के विधि संकाय ,और स्कूल ऑफ लॉ, जी एच रायसोनी स्किल टेक यूनिवर्सिटी नागपुर, महाराष्ट्र ने संयुक्त रूप से 8 नवंबर 2025* को हाइब्रिड मोड में एक दिवसीय आपराधिक कानून और न्याय सुधार पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में भूषण प्रकाश क्षीरसागर, रजिस्ट्रार (प्रशासन), मुम्बई उच्च न्यायालय, नागपुर पीठ, नागपुर आमंत्रित थे | सेमिनार के अन्य गणमान्य अतिथि डॉ. नित्या नंद पांडेय , डीन,स्कूल ऑफ लॉ, जी एच रायसोनी स्किल टेक यूनिवर्सिटी नागपुर, प्रो. डॉ. अतुल कुमार सिंह, प्राचार्य, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज,प्रो. डॉ. राहुल बिसारिया, पूर्व विभागाध्यक्ष, विधि संकाय, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, डॉ. नीलम सिंह, विभागाध्यक्ष, विधि संकाय, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों और छात्रो को नये आपराधिक कानून से अवगत कराया तथा अध्ययन की तकनिकी और अपने अनुभवों को साझा किया | भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयो से आये कुल 65 लोगो ने भाग लिया था जिनमे लगभग 40 लोगो ने अपने शोध-पत्र प्रस्तुत किए | धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मुक्ति जायसवाल, सहायक प्रोफेसर, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज प्रयागराज ने किया|

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *