Breaking NewsLatestNewsPrayagraj news

जिला अधिवक्ता संघ इलाहाबाद द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस के सम्बन्ध में संगोष्ठी का किया गया आयोजन।

प्रयागराज, संयम भारत, जिला अधिवक्ता संघ इलाहाबाद एवं महिला अधिवक्ता कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 13 मार्च 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं अर्न्तराष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस के सम्बन्ध में संगोष्ठी आयोजित की गई। उक्त संगोष्ठी में प्रमुख रूप से आयोजक की भूमिका महिला अधिवक्ता ऋतंघरा मिश्रा की थी।

संगोष्ठी जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में आयोजित हुई इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश विशिष्ट अतिथि प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पारिवारिक न्यायाधीश निशा सिंह, रश्मि सिंह एवं उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य देवेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे। इस मौके पर ऋतंधरा मिश्रा द्वारा लिखित पुस्तक “जिंदगी कैसी है पहेली” का विमोचन हुआ। कार्यक्रम मे अतिथियों का स्वागत संघ के मंत्री दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र “रज्जू एवं कार्यक्रम का संचालन ऋतंधरा मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में महिला अधिवक्ता प्रतिभा मिश्रा श्वेता सिंह वंदना मिश्रा बरखा जायसवाल सुषमा त्रिपाठी विशेष न्यायाधीश एस०सी०/एस०टी० एक्ट, विशेष न्यायाधीश एम०पी०/एम०एल०ए०, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *