हिन्दुस्तानी एकेडेमी उ0प्र0, प्रयागराज एवं रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय में समझौता
विशेष संवाददाता
प्रयागराज, संयम भारत, हिन्दुस्तानी एकेडेमी उ0प्र0, प्रयागराज एवं जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय चित्रकूट साहित्य के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। दोनों संस्थाओं के बीच पांच वर्ष के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों संस्थाओं के द्वारा परस्पर संसाधनों का उपयोग करके साहित्य के क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिससे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को लाभ प्राप्त होगा। हिन्दुस्तानी एकेडेमी के सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट के कुलपति प्रो. शिशिर कुमार पाण्डेय ने एक दूसरे को सहयोग देने के लिए परस्पर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया। इस समझौता के अन्तर्गत दोनों संस्थाएं संयुक्त रूप से व्याख्यानमाला, सेमिनार, कार्यशालायें, संगोष्ठी आदि का आयोजन करेंगी। एक दूसरे के संसाधनों का आदान-प्रदान कर साहित्य के विकास के लिए कार्य करेंगे।