Breaking NewsCrimeIndiaLatestNewsPrayagraj news

प्रयागराज में वरिष्ठ पत्रकार की हत्या पर आक्रोश, ऐप्रवा ने मुख्यमंत्री से न्याय की माँग।

विशेष संवाददाता

प्रयागराज, संयम भारत, प्रयागराज के वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह (उर्फ़ पप्पू) की 23 अक्टूबर 2025 को हुई निर्मम हत्या ने पूरे पत्रकार जगत को झकझोर दिया है, इस दुखद घटना पर ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन (AIPRWA) ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की माँग की है, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य श्रीकान्त शास्त्री ने अपने पत्र में कहा कि यह हत्या न केवल एक पत्रकार की जान लेने की घटना है, बल्कि लोकतंत्र की आज़ादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार है।

पत्र में सरकार से माँग की गई है कि हत्या के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सीबीआई या एसआईटी से जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके, साथ ही मृतक पत्रकार के परिवार को तत्काल ₹10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और पत्रकार सुरक्षा बीमा योजना के तहत ₹50 लाख रुपये का मुआवज़ा प्रदान करने की अपील की गई है, एसोसिएशन ने यह भी सुझाव दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रदेश स्तर पर पत्रकार सुरक्षा आयोग गठित किया जाए।

आचार्य श्रीकान्त शास्त्री ने कहा कि पत्रकार समाज की आँख और आवाज़ होते हैं, और उन पर हमला लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री इस संवेदनशील घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा दोनों उपलब्ध कराएँगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *