मण्डलायुक्त ने माघ मेला की तैयारियों के सम्बंध में की बैठक
ण्डलायुक्त ने माघ मेला में कराये जाने वाले कार्यों से सम्बंधित टेण्डर इत्यादि की कार्यवाही समय से पूर्ण कराकर कार्यादेश निर्गत करते हुए कार्य को नवम्बर के प्रथम सप्ताह से शुरू कराये जाने के दिए निर्देश
संयम भारत संवाददाता प्रयागराज 16 अक्टूबर।/मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी में सभागार में गुरूवार को माघ मेला-2026 की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने माघ मेला के आयोजन हेतु कराये जाने वाले कार्यों से सम्बंधित प्रमुख विभागों के अधिकारियों से कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पीडब्लूडी, विद्युत, सिंचाई, स्वास्थ्य, जल निगम तथा मेला प्राधिकरण के द्वारा कराये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी सम्बंधित विभागों को माघ मेला के दृष्टिगत कराये जाने वाले कार्यों हेतु टेण्डर की कार्यवाही इसी माह तक पूर्ण कराकर कार्यादेश निर्गत करते हुए नवम्बर के प्रथम सप्ताह से कार्यों को अनिवार्य रूप से शुरू कराये जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने इसके साथ ही साथ छठ पर्व के आयोजन के दृष्टिगत भी घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने मेला प्राधिकरण को जमीन के समतलीकरण सहित अन्य कार्यों से सम्बंधित सभी कार्यवाही समय से पूर्ण किए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अजय पाल शर्मा, नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा, अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद, उपजिलाधिकारी अभिनव पाठक,विवेक शुक्ला सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।