अंतरराष्ट्रीय मंच सैन मैरीनो कांग्रेस में भारतीय बॉक्सिंग को विकसित करने पर चर्चा
सीएसआईटी अध्यक्ष ब्रूनो मोलेआ तथा वुल्फगैंग बर्गहार्ड, महासचिव से एशियन चैम्पियनशिप भारत में आयोजित करने हेतु विमर्श: डॉ. राकेश मिश्र ने विश्व खेल समुदाय को कांग्रेस में संबोधित किया
संयम भारत संवाददाता व्यूरो,सैन मरीनो, 15 अक्टूबर 2025। भारत में बॉक्सिंग करने वाले युवाओं को बेहतर बॉक्सिंग तकनीक और उपकरणों से अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर बनाने के लिए इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोशिश कर रही है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने यूरोपीय देश सैन मरीनो में चल रही सीएसआईटी 2025 में भारतीय बॉक्सिंग पर रिपोर्ट पेश की। यह संस्था दुनियाभर के एम्च्योर खेलों की अंतरराष्ट्रीय संस्था है। भारत की ओर से डॉ. राकेश मिश्र ने विश्व खेल समुदाय को संबोधित किया और भारतीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से IABF की वार्षिक गतिविधि रिपोर्ट 2025 प्रस्तुत की।दरअसल पिछले कुछ समय में भारतीय बॉक्सिंग का स्तर काफी गिरा है, भारतीय बॉक्सर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौके भी नहीं मिल रहे हैं।इसको देखते हुए IABF भारतीय बॉक्सरों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ज्य़ादा से ज्य़ादा मौके दिलवाने की कोशिशों में लगा हुआ है, इसी कारण IABF के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र सैन मरीनो गए हुए हैं। सीएसआईटी अध्यक्ष ब्रूनो मोलेआ तथा वुल्फगैंग बर्गहार्ड, महासचिव से एशियन चैम्पियनशिप भारत में आयोजित करने हेतु विमर्श सीएसआईटी के अध्यक्ष ब्रूनो मोलेआ तथा वुल्फगैंग बर्गहार्ड, महासचिव, सीएसआईटी, से भी डॉ. राकेश मिश्र ने मुलाकात की। इन बैठकों का भारतीय परंपरा के अनुसार ‘पटका’ व माला पहनाकर स्वागत किया तथा भारत में खेलों और बॉक्सिंग के विकास की उपलब्धियाँ साझा कीं। उन्होंने इस दौरान हेरॉल्ड वैन गेस्टेल, कार्यकारी समिति सदस्य एवं खेल निदेशक, युवा खिलाड़ियों की भागीदारी, प्रशिक्षण सहयोग, और अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कार्यक्रमों पर सार्थक चर्चा हुई। खेलों के इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रयासों की सराहना की गई और भारत के साथ खेल सहयोग को और मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की गई।डॉ. राकेश मिश्र ने विश्व खेल समुदाय को कांग्रेस में संबोधित किया:डॉ. मिश्र ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ओलंपिक 2036 का आयोजन भारत में करने का लक्ष्य है। भारत सीएसआईटी के वैश्विक खेल और युवा विकास मिशन में सक्रिय भागीदार रहेगा और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से खेलों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा।47 वीं कांग्रेस सैन मैरिनो में 80 देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति है।वैलकम होटल में चल रहे इस सम्मेलन में भारत ने अपनी भूमिका मज़बूती के साथ रखी। एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप को भारत में आयोजित कराने के लिये डॉं. राकेश मिश्र ने प्रस्ताव दिया जिस पर सभी देशों से सहमति पश्चात निर्णय किया जाएगा।