भारतीय प्रतिनिधिमंडल सीएसआईटी साधारण कांग्रेस: 2025 में करेगा सहभागिता
पॉंच दिनों तक सैन मैरिनो इटली में चलेगी 47 वीं कांग्रेस : डॉ. राकेश मिश्र
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली, संयम भारत, इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र तथा सेक्रेटरी जनरल राकेश ठाकरान आगामी सीएसआईटी (CSIT) – साधारण कांग्रेस 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन 13 से 19 अक्टूबर 2025 तक सैन मरीनो गणराज्य (Republic of San Marino) में आयोजित किया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण कांग्रेस का आयोजन CSIT: International Workers and Amateurs in Sports Confederation, affiliated with International Olympics Committee (IOC) द्वारा किया जा रहा है, जिसमें विश्वभर के सदस्य संघ, कार्यकारी समिति के पदाधिकारी, तकनीकी आयोगों के चेयरमैन/सचिव तथा विभिन्न कार्यसमूहों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
यह 47वां विश्व कांग्रेस है, जिसमें खेल के क्षेत्र में नीतिगत निर्णयों, तकनीकी विकास और वैश्विक सहयोग पर विचार-विमर्श होगा।
आयोजन के लिए प्रतिनिधियों का निवास स्थान Welcome Hotel, San Marino निर्धारित किया गया है। प्रतिनिधि बोलोनिया एयरपोर्ट – गुइलिआलमो मारकोनी (BLQ) के माध्यम से 13 अक्टूबर को सैन मरीनो पहुँचेंगे।
डॉ. राकेश मिश्र राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा* कि “इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) को गर्व है कि हमें इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।
यह हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय खेल जगत से जुड़ने, अनुभव साझा करने और भारतीय बॉक्सिंग को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का सुनहरा अवसर है।
वहीं, महासचिव राकेश ठाकरान ने कहा कि
यह आयोजन न केवल संगठनात्मक मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि भारत को अंतरराष्ट्रीय खेल परिवार में और अधिक सशक्त पहचान दिलाने में सहायक होगा। हम भारत के खिलाड़ियों और खेल संरचना के हितों को मजबूती से प्रस्तुत करेंगे।
पॉंच दिनों तक चलेगी 47 वीं कांग्रेस : डॉ. राकेश मिश्र*
सीएसआईटी कांग्रेस: 2025 का कार्यक्रम 13 अक्टूबर को तकनीकी आयोग की बैठकों से प्रारंभ होगा और 19 अक्टूबर तक विभिन्न सत्रों व चर्चाओं के साथ संपन्न होगा। इस अवसर पर भारत सहित अनेक देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे।