कालिक मवैया में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
संयम भारत संवाददाता भदोही ज्ञानपुर,कोनिया,समाज विकास मंच एवं उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें कुल 153 मरीजों ने डॉक्टरों द्वारा परामर्श किया गया एवं 126 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण जैसे शुगर, मलेरिया हीमोग्लोबिन जांच तथा दवा वितरण की गई, एवं 34 नेत्र जांच और आई ड्रॉप वितरित किया गया म समाज विकास मंच के अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने वर्चुअल माध्यम से सभी ग्राम वासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ,ऐसे ही सेवा हम आगे भी करते रहेंगे। क्षेत्र वासियों की सेवा हमारे लिए सर्वोपरि है । इस मौके पर डीघ अधीक्षक डॉ पी. सी. बिंद डॉ अजय सिंह,डॉ जया शुक्ला ,डॉ रिचा त्रिपाठी ,दीपक पाण्डेय लैब टेक्नीशियन ,सूर्यकांत मिश्रा नेत्र विशेषज्ञ ,डॉ धीरज पाण्डेय नेत्र विशेषज्ञ , सुधीर श्रीवास्तव, ज्योति सिंह , विकाश तिवारी, राजन शुक्ला, मनीष तिवारी, रौशन तिवारी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।