News

AIBE: अगले हफ्ते से आवेदन शुरू, दिसंबर में होगी परीक्षा

नई दिल्ली, संयम भारत, बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय वकालत परीक्षा (AIBE) के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू होने जा रही है। आधिकारिक नोटिफिकेशन इस सप्ताह तक जारी किए जाने की संभावना है। परीक्षा का आयोजन दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में किया जाएगा।

पिछले वर्ष AIBE का नोटिफिकेशन 23 सितंबर को जारी हुआ था और परीक्षा दिसंबर में कराई गई थी। AIBE परीक्षा उन सभी लॉ ग्रेजुएट्स के लिए अनिवार्य है, जो देशभर की किसी भी अदालत में प्रैक्टिस करना चाहते हैं।

इस बार का नोटिफिकेशन allindiabarexamination.com और barcouncilofindia.org पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा। आवेदकों को रजिस्ट्रेशन के दौरान अपना एनरोलमेंट सर्टिफिकेट, डिग्री/मार्कशीट, फोटो आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो और डिजिटल सिग्नेचर अपलोड करना होगा। हालाँकि, फाइनल ईयर के छात्र आवेदन के पात्र नहीं होंगे।

यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें संविधान, इंडियन पीनल कोड (IPC), सिविल और क्रिमिनल प्रोसीजर, एविडेंस एक्ट, फैमिली लॉ, एडमिनिस्ट्रेशन लॉ, साइबर लॉ, टैक्सेशन, कॉन्ट्रैक्ट, प्रॉपर्टी लॉ समेत कई विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

उम्मीदवार वही होंगे जो मान्यता प्राप्त संस्थान से LLB की डिग्री ले चुके हों और किसी स्टेट बार काउंसिल में विधिवत एनरोल्ड हों। ऐसा कहा जा रहा है कि अन्तिम सेमेस्टर के छात्र इसमें अप्लाई नहीं कर सकेंगें।

कानून की पढ़ाई पूरी कर चुके और वकालत के पेशे में प्रवेश की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह परीक्षा एक अहम चरण माना जाता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *