Breaking NewsIndiaLatestlegal NewsNewsPrayagraj news

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लीगल क्लीनिक का हुआ उद्घाटन 

संयम भारत, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संजीव कुमार के निर्देशानुसार नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 के तहत रक्षा कर्मियों, भूतपूर्व सैनिको व उनके परिवारजन को विधिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दिनांक 8.8.2025 को लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम के द्वारा किया गया था । दिनांक 11.8.2025 को जिला सैनिक सहायता एवं पुनर्वास कार्यालय प्रयागराज में विधिक सहायता शिविर का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में किया गया।

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हमारे सैनिकों के लिए जो यह विधिक सहायता केंद्र खोला गया है निश्चित ही इसका लाभ हमारे भूतपूर्व सैनिक रक्षा कर्मियों उनके परिवारों को नई दिशा देगा। यहां मुक्त कानूनी सहायता दी जाएगी । जिससे देश की रक्षा में तैनात सैनिकों व उनके परिवारों को कानून की सही जानकारी दी जा सके। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से लीगल एड क्लीनिक के कार्य संचालन हेतु परा विधिक स्वयं सेवक श्री आशीष कुमार को नियुक्त किया गया साथ ही जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय की तरफ से प्राची शुक्ला कनिष्ठ लिपिक को परा विधिक स्वयंसेवक नियुक्त किया गया ।सचिव जिला विधि सेवा कार्यक्रम प्रयागराज द्वारा नालसा की टोल फ्री नंबर 15100 के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया तथा निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तालुका विधिक सेवा समिति के बारे में बताया गया व इसका लाभ उठाने के लिए सभा उपस्थित समस्त लोगों को बताया गया । इस अवसर पर अमित भार्गव कर्नल, गौरव सिंह डिप्टी चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल,धनंजय कुमार पटेल असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल व अन्य लोगों उपस्थित रहे।

यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *