ई रिक्शा यूनियन एवं टैक्सी यूनियन ने संयुक्त रूप से बनाया हेल्प डेस्क कन्ट्रोल रूम
प्रयागराज।जिला प्रशासन के निर्देश में ई रिक्शा यूनियन और टैक्सी यूनियन ने संयुक्त रूप से एक हेल्प डेस्क कन्ट्रोल रूम भी बनाया जो रेलवे स्टेशन के सिटी साइड में रहेगा जिसमें परीक्षार्थीयों को स्कूल के लिए यातायात व्यवस्था कराई गई और उचित किराया ही चालकों को निर्देशीत किया गया।
माइक लगवा कर के हर परीक्षार्थी को बताया जा रहा था की किस ओर और कहा से साधन मिलेगा वही पर उनको भेजा जा रहा था वरिष्ठ समाजसेवी रघुनाथ द्विवेदी उपाध्यक्ष टैक्सी यूनियन और इंस्पेक्टर खुल्दाबाद सुरेन्द्र वर्मा स्वयं छात्रों को रास्ता बता रहे थे यूनियन द्वारा छात्रों को पानी की भी व्यवस्था की गई थी ताकि सुबह-सुबह पानी और चाय पी करके स्कूल में रिपोर्टिंग करे इस हेल्प डेस्क कन्ट्रोल रूम में आमिर खान टी एस आई अशोक त्रिपाठी बब्लू जायसवाल रिकु राय सन्तोष सिंह जय कुमार निषाद आदि लोगों की भागीदारी रही परीक्षार्थी ओ को काफी राहत मिली और ऐसे अन्य परीक्षाएं ओ में भी जिला प्रशासन को ऐसी व्यवस्था रखनी चाहिए।