Bhadohi NewsBreaking NewsCrimeIndiaNews

जिलाधिकारी ने एंटी भू-माफिया अभियान तेज करने का दिया सख्त निर्देश

जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई होने की उम्मीद बढ़ी!

जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश!

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर डी श्रेणी, कर-करेत्तर, लम्बित रिट याचिकाओं, राजस्व कार्याे एवं राजस्व न्यायालयों से सम्बन्धित डीएम ने की समीक्षा बैठक

सभी प्रशासनिक मजिस्ट्रेट वादों को मेरिट पर डिस्पोजल करें, 05 साल से ज्यादा लम्बित वादों का निस्तारण प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

संयम भारत संवाददाता

व्यूरो,भदोही 16 जुलाई, जिलाधिकारी भदोही ने एंटी भूमाफिया अभियान को तेज करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भू-माफिया कमला शंकर मिश्र के खिलाफ कार्रवाई होने की उम्मीद बढ़ गई है।
मामले की पहले से ही जांच की जा रही है। देखना है भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के खिलाफ कब करवाई होगी?
इसने जो सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है। वे कब हटेंगे। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर डी श्रेणी व कर-करेत्तर, लम्बित रिट याचिकाओं, राजस्व कार्याे एवं राजस्व न्यायालयों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शैलेष कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ किया गया। जिलाधिकारी ने मण्डी समिति की वसूली समीक्षा के दौरान वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कम होने पर मण्डी सचिव को कड़ी फटकार लगायी और समयान्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कार्य शत्-प्रतिशत पूर्ण कराये, अन्यथा अगली समीक्षा बैठक में कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी। समस्त एसडीएम व तहसीलदार को कड़ा निर्देश दिया कि आरसी की वसूली प्रत्येक दशा में शत्-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित कराये। आईटीआई प्रिन्सिपल को कड़ा निर्देश दिया कि शत्-प्रतिशत लाभार्थियों को टैबलेट वितरण कराना सुनिश्चित कराये, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि कुम्हारी कला, मत्स्य आवंटन हेतु पात्र लाभार्थियों का चयन करें, अपात्रों को किसी भी दशा में लाभ न दिया जाये।
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस की समीक्षा में असंतुष्ट फीडबैक शिकायतकर्ता से सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए लग कर निस्तारित कराते हुऐ रैंक सुधार पर जोर दिया। हैसियत नामा में लम्बित आवेदनों को प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए निस्तारण का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित मामलों को निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत डिल्फाटर श्रेणी में न हो समय रहते शिकायत का गुणवत्तापूर्वक करें निस्तारण, नही तो होगी कठोर कार्यवाही। जिलाधिकारी ने विभागवार आरसी सबसे ज्यादा बैंक के बाद संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए वसूली बढ़ाने पर बल दिया।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली पूरी करें, इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अधिकारी राजस्व वसूली में हिला-हवाली करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने परिवहन, आबकारी, राजस्व, अधिशासी अधिकारी, खनन आदि विभागों को अभियान चलाकर लक्षित राजस्व वसूली किये जाने पर बल दिया।
जिलाधिकारी ने कर करेत्तर एवं लक्ष्य वसूली के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित राजस्व वादों का निस्तारण शीघ्र सुनवाई करके उनका निस्तारण किया जाये। कुछ तहसीलों में लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, रिट याचिकायें, खतौनी अशं निर्धारण की कार्यवाही, स्वामित्व योजना, रोस्टर के अनुसार खतौनियों का दाखिला, एंटी भू माफिया जैसे कार्यों पर अब तक किये गये कार्यों की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए। सबसे ज्यादे लम्बित मुकदमें एवं कम निस्तारण करने पर उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर एवं उप जिलाधिकारी न्यायिक ज्ञानपुर को सख्त निर्देश दिया कि अधिक से अधिक मुदकमें का निस्तारण कराये। जिलाधिकारी ने सभी मजिस्टेªटों को निर्देशित किया कि वादों को मेरिट पर डिस्पोजल करिये। 05 साल से ज्यादा लम्बित वादों का निस्तारण प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, न्यायिक विजय नारायण सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी प्रशासन/न्यायिक, समस्त तहसीलदार, आदि सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *