Bhadohi NewsBreaking NewsCrimeIndiaNewsTravel

भदोही जनपद में क्राइम कंट्रोल करें अधिकारी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

भू माफिया, खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश!

 

 

भू माफिया रिटायर लेखपाल कमला शंकर मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई होना तय!

 

 

मुख्यमंत्री के जनपद भदोही आगमन पर सांसद, विधायकगण, जि0प0अ0, जिलाध्यक्ष, व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित मण्डलायुक्त, आईजी, डीएम, एसपी ने पुष्प देकर किया शिष्टाचार स्वागत!

 

 

पुलिस लाईन सभागार में जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक कर किया मार्गदर्शन!

 

निर्माणाधीन 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय एवं 50 बेड क्रिटिकल केयर ब्लाक का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने का मुख्यमंत्री जी ने दिया निर्देश!

 

मुख्यमंत्री हीमो डॉयलिसिश ब्लाक में जाकर भर्ती मरीजों का हाल-चाल पूछते हुए उत्तम चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने का दिया निर्देश!

 

सीएम योगी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर किया पौधरोपण!

 

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत भदोही कलेक्ट्रेट परिसर में लगाया रूद्राक्ष का पौधा!

 

मोरवा नदी के पुर्नोद्धार में सभी जनप्रतिनिधिगण व जनपदवासी करें श्रमदान- मुख्यमंत्री

 

अन्तर्राट्रीय पटल पर कालीन उद्योग ने, जनपद को दिलाई ‘कालीन नगरी’ के रूप में विशिष्ट पहचान!

 

डेगुंरपुर घाट, औराई एवं गोपीगंज से मीरजापुर जाने हेतु आरओबी पुल, मेडिकल कालेज, कृषि संकाय में नियुक्ति, मल्टीपर्पज हाल सहित अन्य मॉगों की मुख्यमंत्री जी ने स्वीकृति देकर जनपदवासियों को दिया सौगात!

 

संयम भारत संवाददाता

 

 

 

व्यूरो,भदोही 23 जून, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदोही जनपद में माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने यहां अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए भूमाफियाओं खनन माफियाओं से जुड़े संगठित अपराधी गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री के इस निर्देश से जाहिर है कि जनपद के चर्चित भू माफिया कमला शंकर मिश्रा और उसके गिरोह के लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ के जनपद भदोही पुलिस लाइन हेलीपैड आगमन पर साथ में आए मंत्री जल शक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह,सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी,विधायक औराई दीनानाथ भास्कर,विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, जिलाध्यक्ष भाजपा दीपक मिश्रा व अन्य जन प्रतिनिधियों सहित मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी शैलेष कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमंन्यु मांगलिक ने बुके/पुष्प देकर शिष्टाचार स्वागत, वंदन, अभिनंदन किया। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन सभागार में जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मार्गदर्शन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

 

 

निर्माणाधीन 100शैय्या संयुक्त चिकित्सालय एवं 50 बेड क्रिटिकल केयर ब्लाक का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

 

मुख्यमंत्री ने स्थलीय निरीक्षण के क्रम में 100शैय्या संयुक्त चिकित्सालय परिसर में स्थित निर्माणाधीन 50 बेड क्रिटिकल केयर ब्लाक, हीमो डायलिसिश यूनिट, 100 बेडेड चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया। हीमो डायलिसिश में पहुॅचकर मुख्यमंत्री ने भर्ती मरीजों श्याम प्रसाद पाण्डेय, रामकृष्ण मिश्र, हरिराम, सुनील शुक्ल आदि से हाल-चाल पूछते हुए उनसे पूछा कि अस्पताल में पैसा तो नही लगता है, जिस पर मरीजों ने कहा नही, सभी आवश्यक सुविधाएं प्राप्त हो रही है। लगभग सभी मरीजों ने 01 नेफ्रोलॉजी डॉक्टर की नियुक्ति की मॉग किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल स्वीकृति की। उन्होंने मरीजों से कहा कि आप लोगों के ईलाज में सरकार कोई कमी नही छोड़ेगी। सभी को उत्तम चिकित्सकीय स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए सरकार कटिबद्ध है।

 

सीएम योगी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर किया पौधरोपण

 

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत भदोही कलेक्ट्रेट परिसर में लगाया रूद्राक्ष का पौधा

 

कलेक्टेªट परिसर में महाराष्ट्रवादी विचारक, प्रखर राजनीतिक, शिक्षाविद, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के पर्याय डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून, 2025 के अवसर पर प्रदेशव्यापी वृहद पौधरोपण (एक पेड़ मॉ के नाम) अभियान के क्रम में मुख्यमंत्री ने पौधरोपण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत सीएम योगी ने भदोही के कलेक्ट्रेट परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण कर हरित उत्तर प्रदेश बनाने की दिशा में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने सभी से पौध लगाने और उसके संरक्षण की अपील की। उन्होंने सभी को पर्यावरणीय संचेतना के प्रति जागरूक किया। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मौलिश्री और भदोही के सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद ने आंवला का पौधा रोपा। इस दौरान ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे, औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने भी पौधरोपण किया।

 

 

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक कर सुशासन व अन्त्योदय वर्ग को आच्छादित करने का दिया निर्देश

 

कलेक्टेªट सभागार में मुख्यमंत्री जी ने राजस्व, विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व व विकास के विभिन्न विकासात्मक बिन्दुओ एवं पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने शान्ति व कानून व्यवस्था के विभिन्न आयामों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रभारी बीएसए से पूछा की जनपद में कितने विद्यालय शिक्षक विहीन है एवं कितने विद्यालयों में 25 से कम छात्र संख्या है। प्रभारी बीएसए द्वारा बताया गया कि मात्र 13 विद्यालयों में 50 के कम छात्र संख्या है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बेसिक स्कूल के सभी बच्चों को यूनिफार्म, बैग आदि खरीदने हेतु अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेज दी गयी है। सभी विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक संवाद कराकर अभिभावकों को बच्चों के लिए यूनिफार्म, बैग, आदि खरीदना सुनिश्चित करवाये। छात्रों का ड्राप आउट रेट शून्य होना चाहिए।

 

‘एक पेड़ मॉ के नाम’ अभियान में सभी से वृक्षारोपण की अपील के साथ पर्यावरणीय संचेतना पर मुख्यमंत्री ने दिया बल

 

मुख्यमंत्री ने आगामी जुलाई माह में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रभागीय वनाधिकारी से पूछा की जनपद भदोही का वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में कितना लक्ष्य है और क्या तैयारी है। डीएफओ द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण का लक्ष्य 12,59760 जिसमें वन विभाग का लक्ष्य 03 लाख है। मुख्यमंत्री ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में ‘एक पेड़ मॉ के नाम’ अभियान में सांसद, विधायकगण, जि0पं0अ0, समस्त चेयरमैन, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान सभी उत्सव के रूप में सहभागिता करते हुए वृक्षारोपण करें। मुख्यमंत्री ने एक जनपद एक नदी पुर्नोद्धार के क्रम में मोरवा सहित वरूणा नदी को जन श्रमदान द्वारा करने पर बल दिया। उन्होंने दोनो नदियों के किनारे स्थित गॉव में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत के सहयोग से जनसहभागिता करते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने पर बल दिया। सिंचाई विभाग को नदियों को चैनलाईज करने का निर्देश दिया। लघु सिंचाई विभाग को चेक-डैम बनाने का निर्देश दिया। जिससे जल संचयन पर भी बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में प्रदेश स्तर पर 35 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण किया जायेगा।

 

मुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि रोस्टर के अनुसार से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो। ट्रान्सफार्मर जलने पर टोल फ्री नम्बर-1912 का प्रचार-प्रसार कराते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित समयावधि में ट्रान्सफार्मर बदलना सुनिश्चित करें।

 

 

बढ़ाया हौसला, बोले- प्रयास है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में और प्रभावी ढंग से नई पहचान दे सकें

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉर्पेट उद्योग आज से 10 वर्ष पहले बहुत खराब स्थिति में था, लेकिन पीएम मोदी की प्रेरणा से यहां के हस्तशिल्पियों को जो प्रोत्साहन दिया गया। उसका परिणाम है कि यहां के कॉर्पेट उद्योग के कारण देश में एक्सपोर्ट में 60 फीसदी योगदान यूपी का है। यूपी में जो एक्सपोर्ट हो रहा है, उसमें 60 फीसदी से अधिक शेयर अकेले भदोही जनपद का है। इसे जीआई टैग मिल चुका है। इसीलिए यहां पर कॉर्पेट एक्सपो मार्ट भी बनाने में केंद्र व राज्य सरकार ने योगदान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भदोही ने हस्तशिल्प से प्रदेश व देश को पहचान दिलाई। केंद्र व राज्य सरकार ने अपने स्तर पर हस्तशिल्प को प्रोत्साहित किया। उद्यमियों व हस्तशिल्पियों के अनेक कार्यक्रम स्थापित करने के कार्य भी सरकार के स्तर पर प्रारंभ हुए हैं। प्रयास है कि भारत के प्राचीन हस्तशिल्प को हम और प्रोत्साहित-सहयोग कर सकें। साथ ही उसे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में और प्रभावी ढंग से नई पहचान दे सकें। मुख्यमंत्री ने कार्पेट एक्सपोमार्ट को और अधिक एक्सपोजर देने हेतु जिला प्रशासन को पहल करते हुए सीईपीसी व अन्य हितधारकों के साथ बैठक कर प्रपोजल भेजने का निर्देश दिया।

 

मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान 05 साल से अधिक लम्बित वादों सहित एक वर्ष से अधिक समय के लम्बित वादों को मेरिट के आधार पर सुनवाई कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के साथ अन्याय न हो। अतिक्रमण के सम्बन्ध में तब-तक उन्हें न उजाड़े, जब तक उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था न हो जाये।

 

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में प्रदेश में जनपद भदोही की प्रथम रैकिंग पर मुख्यमंत्री सराहना करते हुए नवम्बर 2025 तक जनपद भदोही को टीबी मुक्त होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों को एक-एक टीबी मरीज गोद लेकर पोषण पोटली देने सहित उन्हें टीबी मुक्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद कर उनको मिलने वाली किस्त सहायता राशि के माध्यम से पूर्ण मकान बनाना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के बिक्रय हेतु मार्केट उपलब्ध कराने पर बल दिया। उन्होंने जरूरत मंदो को पेंशन सहित वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांग पेंशन से पात्र लाभार्थियों को आच्छादित करने पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ग्रामीणों को सभी सुविधाएं प्राप्त होनी चाहिए। उन्होंने सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र आदि की सुविधा को ग्रामीण स्तर पर ही उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सामुदायिक शौचालय क्रियान्वयन से जुड़ी महिलाओं को समय से मानदेय मिलना सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति पर बल दिया। साथ ही पाइप लाइन बिछाने में रोड कटिंग न करने का निर्देश दिया। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) की समीक्षा के दौरान लैण्ड बैंक सृजन करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अनियोजित व अवैज्ञानिक विकास से, आगे चलकर दिक्कत होगा। जनपद भ्रमण के दौरान ज्ञानपुर कस्बे से गुजरने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने बताया कि कस्बा सकरा है, नियोजित विकास प्लान सहित 02 लेन व 04 लेन की सड़क आवश्यकता पर बल दिया। औराई में बन्द पड़े चीनी मिल में ईथेनॉल उत्पादन शुरूवात हेतु तत्काल प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया। जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा।

पुलिस विभाग, सीएमओ, डीआईओएस, बीएसए आदि अधिकारियों से जुड़े मामले को प्राथमिकता व मेरिट आधार पर जनसुनवाई करते हुए निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि पीड़ितों की गम्भीरता से सुनवाई करते हुए समाधान सुनिश्चित करें। जनता दर्शन में ग्रामीणों से आने वाले फरियादियों के लिए प्रार्थना पत्र लिखवाने की व्यवस्था करें। महिला फरियादियों के लिए एक महिला कर्मी उनके साथ लगाते हुए गम्भीरतापूर्वक उनसे संवाद स्थापित कर समस्याओं के निस्तारण पर बल दे। सभी अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों के साथ मधुर संबंध बनाते हुए कॉमन मैन के साथ संवेदनशीलता पूर्वक कार्य करें। मुख्यमंत्री ने जनपद में टॉप-टेन सूची बनाते हुए क्राईम को कन्ट्रोल करें। उन्होंने भू-मॉफिया, खनन माफिया, वन मॉफिया, अपराधी गिरोह से संचालित अपराधो पर लगाम लगाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक स्तर पर एफआईआर व विवेचना में गम्भीरता पूर्वक मॉनीटरिंग किया जाये। जनपद न्यायाधीश के साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की होने वाली बैठकों में पास्को, महिला अपराध आदि वादों का प्रभावी पैरवी करते हुए जल्द निर्णय कर अपराधियों को सजा दिलाया जाये। अपराधियों के मन में कानून का भय होना चाहिए। पशु तस्करी में थानों की जबाबदेही तय की जाये। लव जिहाद व धर्मान्तरण मामलों पर क्विक एक्शन त्वरित कार्यवाही की जाये। मिशन शक्ति कार्यक्रम को बढ़ाया जाये। छिनैती, अपहरण आदि पर पूर्ण रोक होना चाहिए। आगामी त्यौहार मुहर्रम, कावड़ यात्रा आदि परम्परागत रूप में मनाया जाये।

 

समीक्षा बैठक पश्चात् मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद,जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी,विधायक औराई दीनानाथ भास्कर,विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, जिलाध्यक्ष भाजपा दीपक मिश्रा से जनपद के चहुमुखी विकास के दृष्टिगत संवाद करते हुए सुझाव मॉगने पर उपर्युक्त जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से 13 बिन्दुओं का मॉग पत्र सौपा। जिस पर मुख्यमंत्री ने अपनी स्वीकृति देते हुए जनपद प्रशासन से तत्काल प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया।

 

डेगुरपुर घाट, औराई एवं गोपीगंज से मीरजापुर जाने हेतु आरओबी पुल, मेडिकल कालेज, कृषि संकाय नियुक्ति, मल्टीपर्पज हाल सहित अन्य मॉगों की मुख्यमंत्री ने स्वीकृति देकर जनपदवासियों को दिया सौगात*

 

प्रेस प्रतिनिधियों के साथ संवाद करते हुए उन्होंने डेगुंरपुर में गंगा नदी पर आर0ओ0बी0 पुल, जनपद में मेडिकल कालेज की स्थापना, केएनपीजी कालेज में कृषि संकाय में जल्द ही टीचिंग व नॉनटीचिंग स्टाफ की नियुक्ति, औराई एवं गोपीगंज से मीरजापुर जाने पर पड़ने वाली रेलवे क्रासिंग पर आरओबी पुल, नगर पंचायत घोसिया व खमरिया का विस्तारीकरण, ज्ञानुपर रोड रेलवे स्टेशन से कटका स्टेशन के बीच रैक बनाने, जनपद में सफाईकर्मियों की आउटसोर्सिग नियुक्ति, मुख्यालय ज्ञानपुर में मल्टीपर्पज हाल बनाने, मुख्यालय पर अधिकारी आवास बनाने, सहित अपनी स्वीकृति देते हुए जनपदवासियों को सौगात दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *