Bhadohi NewsBreaking NewsCrimeIndiaNews

भू-माफिया को बचाने के लिए हल्का लेखपाल कानूनगो ने हाईकोर्ट एवं डी. डी. सी. के यहां विचाराधीन व जनपद न्यायालय से स्थगन आदेश को दिखा दिया ठेंगा, जांच कर कार्रवाई की मांग

न्यायालय के आदेश की अवमानना, प्रशासन बना मूकदर्शक

 

जेल में बंद माफिया सरगना का खुल्लम खुल्ला गुर्गा है भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा एवं कानूनगो इन्दु प्रकाश तिवारी और लेखपाल सर्वेश शुक्ला कार्रवाई की मांग!

 

माफिया सरगना के सहयोग से भू-माफिया, कानूनगो, लेखपाल ने इकट्ठा किया है करोड़ों- करोड़ का काला साम्राज्य,ईडी, सीबीआई से कार्रवाई की मांग

 

भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के संरक्षण दांता कानूनगो लेखपाल नहीं दें रहा है मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार भू-माफिया के खिलाफ चिन्हित रिपोर्ट, कानूनगो और लेखपाल उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग!

 

दस विश्वा का काश्तकार अनाधिकृत रूप से बना बीसों बीघे के मालिक के काले कारनामों पर पर्दा फेर रहा है, कानूनगो और लेखपाल, कार्रवाई की मांग!

 

भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा, कानूनगो इन्दु प्रकाश तिवारी एवं लेखपाल सर्वेश शुक्ला तीनों मिलकर विभाग को दे रहा है धोखा, जांच की मांग!

 

 

जेल में बंद माफिया सरगना का सक्रिय सदस्य हैं, भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा एवं कानूनगो इन्दु प्रकाश तिवारी व लेखपाल सर्वेश शुक्ला इनके विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की मांग!

 

भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा एवं कानूनगो व लेखपाल ने अपने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालो के विरुद्ध रच रहा है, खड्यंत्र!

 

भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया गया है, दोनों आंख से दिव्यांग दलित मल्लू, ग्राम समाज, पी० डब्लू०डी० आदि की जमीन कारवाई की मांग!

 

भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल-कानूनगो, भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग!

 

 

 

संयम भारत संवाददाता

 

व्यूरो,भदोही, जनपद में हाईकोर्ट एवं उप संचालक चकबंदी व न्यायालय के स्थगन आदेश को हल्का लेखपाल और कानूनगो दिखा रहा है ठेंगा, जांच की मांग, भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा एवं कानूनगो और लेखपाल की मनमानी के कारण क्षेत्र में भारी प्रशासनिक अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है। कानूनगो और लेखपाल की मनमानी के कारण जनता त्रस्त है और लोगों में त्राहि त्राहि मची हुई है।

बताना यह कि ज्ञानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम इटहरा में न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं, जहाँ दीवानी न्यायालय अपर सिविल जज (जू०डि० पंचम) द्वारा पारित स्पष्ट आदेश के बावजूद संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उसका पालन नहीं किया गया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शारदा प्रसाद पुत्र स्व. बद्रीप्रसाद, निवासी ग्राम इटहरा ने विवादित भूमि आराजी संख्या 1773, रकबा 0.4260 हे० के संबंध में दीवानी न्यायालय में वाद दाखिल किया था। न्यायालय ने दिनांक 29 अगस्त 2024 को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था।

 

हालांकि, इसके बावजूद विपक्षीगण द्वारा उस भूमि पर अवैध निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। जब प्रार्थी ने दोबारा न्यायालय की शरण ली, तो माननीय न्यायालय ने दिनांक 24 अप्रैल 2025 को थानाध्यक्ष कोईरौना को आदेशित किया कि मौके पर पहुंचकर आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

 

लेकिन दुर्भाग्यवश, न तो थाना कोईरौना और न ही तहसील प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही की गई। यह न केवल न्यायालय के आदेश की खुली अवमानना है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है। पीड़ित शारदा प्रसाद अब उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

बताना है कि ग्राम सभा इटहरा,ज्ञानपुर भदोही का भू-माफिया पूर्व लेखपाल कमला शंकर मिश्रा, लेखपाल सर्वेश शुक्ला एवं कानूनगो इन्दु तिवारी कानून को इस तरह धता बता रहे है कि कानून का राज खत्म हो गया है। इनके जालफेरे का कानून चल रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि ग्राम इटहरा, थाना कोईरौना, जनपद भदोही के पीड़ित/ भुक्तभोगी शारदा प्रसाद तिवारी आदि पीड़ित पक्षों ने बताया कि कानून से ऊपर हो करके हल्का लेखपाल एवं कानूनगो

और यह कहते है कि मैं जो चाहता हूं, वही करता हूं, सब मेरी जेब में रहते हैं, भुक्तभोगियों का यह भी कहना है कि ये आए दिन आकर धमकी देता है कि जो मैं कहूं मान लो अन्यथा महंगा पड़ेगा,वास्तव में उपरोक्त भुक्तभोगियों के बताने एवं उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखा जाए तो स्पष्ट रूप से लगता है कि उपरोक्त भू-माफिया पूर्व लेखपाल कमला शंकर मिश्रा एवं इसके सहयोगी कानूनगो व लेखपाल हाईकोर्ट एवं न्यायालय से बड़े दिखाई दे रहे हैं

इनके अत्याचारों का जीता जाता नमूना यह है कि दोनों आंखें से दिव्यांग दलित मल्लू की जमीन पर कब्जा, शारदा प्रसाद आदि के जमीन में किसी रकबे में दूसरे का नाम दर्ज करवा दिया किसी रकबे को कब्जा करवा दिया और हाई कोर्ट, डी डी सी, एवं जनपद न्यायालय के आदेश के बावजूद दुसरो को कब्जा करवा दे रहे हैं

 

बताना यह है कि पंकज पुत्र भैरोलाल आदि द्वारा उक्त संदिग्ध व फर्जी अपील सं० 1539 ता० फौ० 05/09/1990 ई० के क्रम में एक सन्दर्भ अन्तर्गत धारा-48 (3) जोत चकबन्दी अधिनियम सन्दर्भ सं० 170 ता००- 11/12/1997 ई० को बिना हम प्रार्थी व अन्य आराजी उपरोक्त में सम्बन्धित खातेदारों को पूर्व सूचना दिये ही प्रार्थी के चक स०-389 के पुरानी गाटा सं०-580 आदि के प्रथम चक का चकमैप मौके के विपरीत बनवाकर एक फर्जी न०-1774 व 1776 कायम कराकर दूषित भावना से जब कब्जा दखल कर लेने की धमकी देने लगे तब प्रार्थी के चचेरे भाई गुलाबधर पुत्र स्व० केदार आदि द्वारा श्रीमान् डी०डी०सी० ज्ञानपुर सन्त रविदास नगर सन्दर्भ स०-170 ता० के० 11/12/1997 ई० के विरुद्ध याचिका उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दाखिल किया जिसके आराजी उक्त के बाबत् यथास्थित का आदेश पारित हुआ और इस समय भी उक्त वाद माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में लम्बित है। जब उनके द्वारा नई खाता स०-1774 व 1776 के डाटा दुरुस्ती का वाद उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर के अदालत में सस्थित किये। जिसमें दुर्गा प्रसाद को अदालत द्वारा कोई नोटिस सूचना सम्मन दिये बिना गजट के कार्यवाही कराये ही अपने धन व बल व राजनैतिक प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए दफा 24 उ०प्र० राजस्व संहिता 2006 ई० के तहत एकपक्षीय आदेश हासिल करने के बाद सम्बन्धित हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को आर्थिक प्रलोभन के साथ बिना स्थाई बिन्दुओ का चयन किये ही प्रार्थी के चक स०-389 के प्रथम चक जिसका नया नं०-1773 के मौके पर नवैयत परिवर्तित करने की धमकी देने लगे और बार बार पुलिस थाना कोईरौना द्वारा प्रार्थी को कब्जे से बेदखल करने की धमकियां दिये जाने लगा। तब प्रार्थी हैरान व परेशान होकर अपने उक्त भूमि में सुरक्षा हेतु एक वाद न्यायालय सिविल जज जू०डि० भदोही, ज्ञानपुर के न्यायालय में दाखिल किया, जो न०मु०-901 सन् 2024 ई० कायम होकर मौके पर यथास्थिति का आदेश पारित है। जो आज तक कायम व बहाल है। उपरोक्त भू-माफिया लोग अपने रूपये व पैसे के बल पर तथा राजनैतिक प्रभाव के वजह से दौरान मुकदमा प्रार्थी के चक स०-389 प्रथम चक जिसका नया न०-1773 पर अनाधिकार कब्जा दखल करने एवं शारदा प्रसाद आदि को नाजायज बेदखल करने पर अमादा फसाद हो रहे है और पुलिस के सहयोग से कब्जा करना चाह रहे हैं, जबकि इन लोगो को ऐसा करने का हक हासिल नहीं है, न ही हो सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लेखपाल सर्वेश शुक्ला कानूनगो इंदु प्रकाश तिवारी और भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा का आतंक इटहरा तक ही नहीं सीमित है बल्कि पूरे कोनिया क्षेत्र में है ये लोग अपने आतंक से सबको परेशान कर रहे हैं परिणाम स्वरूप महरच्छ तुलसी के लोग भी बता रहे हैं कि इन आरोपितों एवं भ्रष्टाचारीयों से न्याय मिलने की आशा नहीं है।लेखपाल और कानूनगो एवं भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा ने मिलकर यहां भी इटहरा की तरह हमारे गांव में भी भ्रष्टाचार मचाना चाह रहे है लोगों का कहना है कि हमारे गांव में 40 वर्ष पहले चकबंदी हुई थी जिसका कब्जा परिवर्तन नहीं हुआ था जो अब हो रहा है, वहां के लोगों का स्पष्ट कहना है कि परिवर्तन हो लेकिन इन भ्रष्टाचारियोंको के द्वारा न हो नहीं तो ये लोग सही न करके गलत ही करेंगे। वहां के लोगों का यह भी कहना है कि हम लोग और हमारा पूरा गांव इनसे भयभीत हैं इनसे गांव में न्याय की जगह अन्याय होगा। अगर समय रहते इन भ्रष्टाचारियों पर शासन प्रशासन द्वारा लगाम नहीं लगाया गया तो य लोग मिलकर जनता का बहुत बड़ा नुकसान कर देंगे जिससे भारी वैमनुष्यता बढ़ाने की आशंका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *