Bhadohi NewsBreaking NewsCrimeIndiaLatestNews

भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा को खुला संरक्षण दे रहे है, कानूनगो इंदु तिवारी एवं लेखपाल सर्वेश शुक्ला

मुख्यमंत्री के भूमाफियाओं के खिलाफ जीरो टोलरेंस अभियान की उड़ा रहे है धज्जियां, कानूनगो एवं लेखपाल!

अभी तक भू-माफिया पूर्व लेखपाल कमला शंकर मिश्रा के खिलाफ, मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार चिन्हित रिपोर्ट नहीं भेज पाया, कानूनगो और लेखपाल!

दस विश्वा का काश्तकार कैसे बना बीसों बीघा का मालिक, इसके काले कारनामों पर पर्दा फेर रहा है, कानूनगो और लेखपाल,कार्रवाई की मांग!

भूमाफिया पूर्व लेखपाल, कानूनगो एवं लेखपाल तीनों मिलकर विभाग को दे रहा है धोखा, जांच की मांग!

पीड़ित पक्षों के खिलाफ भैरौलाल के द्वारा झूठा प्रार्थना पत्र भेजवा रहा है, जिसका मकान भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा ने ग्राम सभा के जमीन में बनवाया है!

भू-माफिया पूर्व लेखपाल कमला शंकर मिश्रा एवं इसके संरक्षक एवं सहयोगी कानूनगो व लेखपाल एवं पंकज जेल में बंद माफिया के सर्वविदित सक्रिय सदस्य हैं, जिनके विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की मांग!

कानूनगो अपने भ्रष्टाचार के दम पर (पृथ्वीपुर, नींबी, त्रिवेणीपुरम, हवेलिया प्रयागराज में) एवं आदि जगहों में बनाया है करोड़ों- करोड़ का साम्राज्य,ईडी, सीबीआई से जांच की मांग!

भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा एवं कानूनगो व लेखपाल ने अपने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालो के विरुद्ध रच रहा है, खड्यंत्र!

भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा ने अपने खिलाफ शिकायतकर्ताओं के विरुद्ध पूर्व में भी कर चुका है, खड्यंत्र!

भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल-कानूनगो, भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग!

भू-माफिया व इसके सहयोगी लेखपाल कानूनगो मिलकर हाईकोर्ट,डी डी सी, एवं जनपद न्यायालय के आदेश की उड़ा रहे हैं धज्जियां जांच की मांग!

 

संयम भारत संवाददाता

व्यूरो,भदोही, जनपद में एक कानूनगो और लेखपाल की मनमानी के कारण क्षेत्र में भारी प्रशासनिक अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है। कानूनगो और लेखपाल की मनमानी के कारण जनता त्रस्त है और लोगों में त्राहि त्राहि मची हुई है। उनके भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की वजह से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। जब इन भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध जो आवाज उठाता है तो उसके विरुद्ध ये भ्रष्टाचारी लोग खड्यंत्र की कोशिश कर रहे हैं, अभी ताजा उदाहरण भ्रष्टाचारियों संबंधित है भू-माफिया लेखपाल के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा जब उजागर हुआ तो इसने पीड़ितों के साथ खड्यंत्र करके कानून को धता बात करके फर्जी पैमाईश करवा दिया।

बताना है कि ग्राम सभा इटहरा,ज्ञानपुर भदोही का भू-माफिया पूर्व लेखपाल कमला शंकर मिश्रा, लेखपाल सर्वेश शुक्ला एवं कानूनगो इन्दु तिवारी कानून को इस तरह धता बता रहे है कि कानून का राज खत्म हो गया है। इनके जालफेरे का कानून चल रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि ग्राम इटहरा, थाना कोईरौना, जनपद भदोही के पीड़ित/ भुक्तभोगी शारदा प्रसाद तिवारी आदि के द्वारा मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद में एक मुकदमा सं. 19920/1999 गुलाब धर आदि बनाम डी.डी.सी. से दाखिल किया गया, जिसमें मा. उच्च न्यायालय ने स्थगन आदेश पारित किया, उक्त मुकदमे के वादी गुलाबधर की मृत्यु के बाद वादी पक्ष से शारदा प्रसाद की तरफ, से रेस्टोरेशन दाखिल किया गया जो हाईकोर्ट में विचाराधीन है, इसके बावजूद इन तीनों के सहयोग से उसी जमीन के संबंध में पीड़ित के विपक्षी भैरोंलाल ने उच्च न्यायालय के मुकदमे के तथ्य को छिपा करके एक सिविल मुकदमा SDM ज्ञानपुर के यहां सावित्री देवी बनाम सरकार दाखिल किया। जिसकी जानकारी मिलने पर पीड़ितों ने उसमें उपस्थित होकर जवाब लगाया था है। जब इन फरेबियों का इसमें योजना सिद्ध नहीं हो पाया तो इन फरेबियों ने पुनः उपरोक्त दोनों मुकदमो को छुपा करके एक और मुकदमा SDM ज्ञानपुर के यहां ही अनिल बनाम सरकार दाखिल करके और अपने खड्यंत्र के बल पर पैमाइश का आदेश प्राप्त कर लिया। भुक्तभोगियों को जब इसकी जानकारी मिली तो यहां भी उपस्थित होकर के उपरोक्त सारी जानकारी दिया, इसके बावजूद भी पीड़ित के विपक्षी का सहयोगी इटहरा का भूमाफिया कमला शंकर मिश्रा हल्का लेखपाल सर्वेश शुक्ला, कानूनगो इंदु तिवारी कुचक्र रचता रहा, जिसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित पक्षों ने उपरोक्त सभी इन खड्यंत्रकारी शक्तियों से परेशान/पीड़ित लोगों ने जनपद न्यायालय में एक सिविल वाद शारदा प्रसाद बनाम अनिल कुमार आदि दायर किया, जिसमें न्यायालय ने पीड़ित पक्षों के पक्ष में न्यायालय ने एक आदेश पारित किया इसके बावजूद पैमाइश और मेड़बंदी करवा रहे है।

पीड़ित पक्षों ने बताया कि जिसके बावजूद भी कानून से ऊपर हो करके हल्का लेखपाल एवं कानूनगो मनमानी करने पर उतारू हैं, और यह कहते है कि मैं जो चाहता हूं, करता हूं, सब मेरी जेब में रहते हैं, भुक्तभोगियों का यह भी कहना है कि ये आए दिन आकर धमकी देता है कि जो मैं कहूं मान लो अन्यथा महंगा पड़ेगा,वास्तव में उपरोक्त भुक्तभोगियों के बताने एवं उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखा जाए तो स्पष्ट रूप से लगता है कि उपरोक्त माफिया पूर्व लेखपाल कमला शंकर मिश्रा एवं इसका सहयोगी कानूनगो व लेखपाल हाईकोर्ट एवं न्यायालय से बड़े दिखाई दे रहे हैं।

भदोही जिले के ज्ञानपुर तहसील का पूर्व लेखपाल कमला शंकर मिश्रा अपने माफिया गिरोह के साथ मिलकर किसानों की जमीन पर धुंआधार कब्जा करता जा रहा है। उसकी काली करतूतो के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारी एक्शन नहीं ले रहे है। उसके कब्जे से जमीनों को खाली नहीं कराया जा रहा है।

दस बिस्वा का काश्तकार देखते ही देखते बीसों बीघा सरकारी जमीन अवैध कब्जा करके मौज कर रहा है। पंचायत भवन, ग्राम समाज, कन्या पाठशाला, खेलकूद सार्वजनिक तालाब आदि की जमीनों का फर्जी कागज तैयार करके अपने पिता के नाम से दर्ज कर देने वाले इस रिटायर लेखपाल ने पूरे क्षेत्र में भारी आतंक फैला रखा है।

इसके अत्याचारों का जीता जाता नमूना यह है कि दोनों आंखें से दिव्यांग दलित मल्लू की जमीन पर कब्जा, शारदा प्रसाद आदि के जमीन में किसी रकबे में दूसरे का नाम दर्ज करवा दिया किसी रकबे को छोटा करवा दिया और हाई कोर्ट, डी डी सी, एवं जनपद न्यायालय के आदेश के बावजूद दुसरो को कब्जा करवा दे रहे हैं और किसी रकबे में फर्जी मुकदमा करवा दिया है, और फर्जी तरीके से टाइपिंग कर करके ग्राम सभा, पी डब्लू डी, आदि की जमीन को संस्था बनाकर उसमें दर्ज करवाकर उस जमीनों को इसने कब्जा कर लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *