Bhadohi NewsBreaking NewsCrimeIndiaNews

भू-माफिया रिटायर लेखपाल की जांच जिलाधिकारी स्वयं अपने देखरेख में करायें, जनता की मांग

ग्राम समाज की जमीन भू माफिया के कब्जे में!

दिव्यांग दलित की जमीन पर अवैध कब्जे से भारी रोष!

संयम भारत संवाददाता

व्यूरो,भदोही। ज्ञानपुर। ज्ञानपुर तहसील में तैनात लेखपाल कानूनगो की मनमानी एवं अराजक गतिविधियों के चलते स्थानीय जनता में भारी रोष व्याप्त है। भू-माफिया रिटायर लेखपाल के खिलाफ प्राप्त शिकायतो के आधार पर जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान ले और सख्त कार्रवाई के निर्देश दे,जिससे पीड़ित लोगों को न्याय मिल सके,ताकि भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
जिला प्रशासन कि ओर से पिछले दिनों ही भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया था उसी समय से भू-माफिया रिटायर लेखपाल के सहयोगियों में हड़कंप मच गया था। पीड़ितों को उम्मीद हो गया है कि उन्हें शीघ्र न्याय मिलेगा!
लेकिन हल्का लेखपाल कानूनगो द्वारा नहीं होने दिया जा रहा है।जिससे स्थानीय जनता में रोष व्याप्त है।
लोगों का कहना है कि जब तक हल्का लेखपाल, कानूनगो के विरुद्ध जब तक कठोर तत्काल कार्रवाई नहीं
होती तब तक सारे आदेश धरा का धरा रह जाएगा।
हल्का लेखपाल, कानूनगो भू माफियाओं की गिरफ्त में आ गया है। भू माफिया अपनी मनमर्जी से तहसील प्रशासन को चला रहा हैं। जब चाहते हैं किसान की जमीन पर हल्का लेखपाल की मदद से कब्जा कर ले रहे हैं। यह फर्जी रिकॉर्डों को तैयार करने में मास्टरमाइंड है और लोगों की जमीन के भूलेखों में भारी पैमाने पर हेरा फेरी करके इधर से उधर जमीन करता है। बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास दस विश्वा जमीन नहीं थी। लेकिन इसने हेरा फेरी करके उन लोगों को कई बीघा जमीन दिलवा दी। पंचायत भवन, कन्या पाठशाला, खेलकूद, ग्राम समाज आदि जमीनो पर कब्जा करवा दिया। बच्चों की खेलकूद के मैदान पर गुंडे के द्वारा भवन बनवा दिए गए हैं। ग्राम समाज की जमीनों पर धुंआधार अवैध कब्जा हो रहा है। जिससे लोगों में भारी रोष भी व्याप्त है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *