Bhadohi NewsBreaking NewsCrimeLatestNews

भू-माफिया ने बेरहमी से लूट ली दिव्यांग दलित की जमीन

भू-माफिया ने रोकवा दी दलित दिव्यांग की पेंशन, राशन पानी बंद!
दर-दर के ठोकरे खाने को बेबस है दिव्यांग दलित मल्लू!
संयम भारत संवाददाता 
व्यूरो,भदोही, ज्ञानपुर। ज्ञानपुर तहसील ग्राम इटहरा के निवासी  दिव्यांग दलित मल्लू  के ऊपर भू-माफिया के कहर का दौर जारी है। इस माफिया ने दिव्यांग दलित मल्लू की कीमती जमीन तो छीन ही ली। उसे पेंशन, सरकारी आवास, राशन कार्ड, की सुविधा से भी वंचित करवा दिया है।
प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों दलितों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन दिव्यांग दलित मल्लू की कहानी कुछ अलग ही है। भू-माफियाओं ने इस दिव्यांग दलित की कीमती जमीन छीन ली और उसे जो सरकारी सुविधाएं मिलती थी। उसको भी छीन लेने की पूरी तैयारी चल रही है। दलितों को तमाम सुविधाएं दी जा रही है। लेकिन दिव्यांग दलित मल्लू इन सुविधाओं से आज तक वंचित है। उसका राशन कार्ड बना था। उसे निरस्त करवा दिया गया। पेंशन मिलती थी। उस पर भी रोक लगवा दिया है। उसका कसूर बस इतना है कि उसने ज्ञानपुर तहसील में कार्यरत रहा रिटायर लेखपाल भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा, लेखपाल सर्वेश शुक्ला और कानूनगो इंदु तिवारी के खिलाफ जमीन हड़पने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने एक ही भवन पर चार-चार विद्यालय की मान्यता लेने की शिकायत मुख्यमंत्री जिलाधिकारी और परगना अधिकारी ज्ञानपुर से की थी। दस बिस्वा जमीन का मालिक बीसों बीघा जमीन का काश्तकार कैसे बन गया? यह भी शिकायत मल्लू ने की है। शिकायत पर तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन इन माफियाओं का कहर उसके ऊपर टूट पड़ा है। जिसकी वजह से उसका जीना दुश्वार हो गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसका चयन भी हो गया था। लेकिन इन लोगों ने चालबाजी करके उसका नाम पात्रता सूची से ही कटवा दिया। जबकि वह दिव्यांग भी है। दलित भी है और रहने के लिए कोई आवास भी नहीं है। दिव्यांग दलित सरकारी और माफियाओं के अत्याचार का जीता जागता नमूना बन गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दलितों के लिए दिव्यांगों के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्हें योजनाओं का उसे कोई लाभ नहीं मिल रहा है। न हीं सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है। ज्ञानपुर में तैनात रिटायर लेखपाल, भू माफिया कमला शंकर मिश्रा और कानूनगो इंदू तिवारी, लेखपाल सर्वेश शुक्ला के भ्रष्टाचार, अत्याचार की उसने शिकायत की। जिसकी वजह से सरकारी स्तर पर तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा का गिरोह का जुल्म उसके ऊपर टूट पड़ा है। इन लोगों ने तमाम तरह परेशान कर रहे हैं। जान से मारने की कोशिश की। और सरकारी सुविधाओं से भी वंचित कर रहे हैं। जबकि जिलाधिकारी भदोही के यहां के  इनके संबंध में बैठक में दिव्यांगों के उत्थान के लिए कार्रवाई के निर्देश के साथ ही भूमि आध्यात के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण आदेश दिए गए।
भू-अर्जन भू-अध्याप्ति कार्यो की मासिक समीक्षा कलेक्टेªट सभागार में हुई। समस्त उप जिलाधिकारी जल्द से जल्द भू-अर्जन भू-अध्याप्ति कार्यो के प्रकरणों को निस्तारण की कार्यवाही कराये सुनिश्चित होगी। मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जनपद भदोही जनपद में वाहनों को निरूद्ध किये जाने के दृष्टिगत व्हीकल डिटेंशन यार्ड के निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता की प्रगति, सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में भव्य कार्ट मॉडल क्लीन फूड स्ट्रीट के निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता की प्रगति, नगर पंचायत नईबाजार में कूड़ा निस्तारण एवं वेट वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता से सम्बन्धी प्रगति, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी हेतु नवीन गो संरक्षण केन्द्र की स्थापन हेतु भूमि उपलब्धता की प्रगति, आई०टी० एवं इलेक्ट्रानिक विभाग हेतु आईटी पार्क्स की स्थापना हेतु भूमि उपलब्धता की प्रगति, नगर पंचायत सुरियावॉ में सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान हेतु भूमि उपलब्धता की प्रगति, नगर पंचायत सुरियावों में वेट वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट हेतु भूमि उपलब्धता की प्रगति, नये विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना हेतु भूमि उपलब्धता से सम्बन्धी प्रगति का समीक्षा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द भू-अर्जन/भू-अध्याप्ति कार्यो के प्रकरणों को निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाय। जिससे की विकास की योजनाओं को जनपद भदोही में संतृप्त किया जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह,  उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी औराई एवं सम्बन्धित तहसीलदार व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *