Bhadohi NewsBreaking NewsCrimeIndiaNews

फर्जीवाडे में नटवरलाल से आगे निकल गया पूर्व लेखपाल

कानूनगो और लेखपाल की मिली भगत से चल रहा है गोरखधंधा!

दिव्यांग दलित मल्लू के मुंह से छीन लिया निवाला!
दोनों आंखों से दिव्यांग दलित की जमीन से कब हटेगा अवैध कब्जा?

रिटायर्ड लेखपाल के काले कारनामों का बहुत जल्दी होगा पूरा खुलासा!

योगीराज में नही बच पाएगा भूमाफिया एवं राशनमाफिया नटवरलाल रिटायर लेखपाल!

इटहरा का भू-माफिया रिटायर्ड लेखपाल जमीन में हेराफेरी, किसी के जमीन का नक्शा छोटा करना, किसी के जमीन में दूसरे का नाम दर्ज कराना, फर्जी मुकदमा कराना, गरीबों की जमीन व सरकारी जमीन को कब्जा करना, साथ ही साथ राशन के दुकान से धारक का नाम हटाने का काम को बना लिया है, अपना पेशा।

जिलाधिकारी के निर्देश पर कब होगी कार्रवाई!
दस बिस्वा का काश्तकार के पास कैसे आ गई बीसों बीघा जमीन?

संयम भारत संवाददाता

व्यूरो,भदोही, ज्ञानपुर। इटहरा के चर्चित भू माफिया रिटायर लेखपाल ने फर्जी कागजात तैयार करके किसानों की जमीन हड़पने जैसे फर्जीवाडे के मामले में नटवरलाल को भी पीछे छोड़ दिया है। गुंडागर्दी का आलम यह है कि जेल में बंद भदोही के माफिया सरगना विजय मिश्रा से भी अधिक क्षेत्र में व्याप्त हो गया है।
इसके गोरख धंधे में कानूनगो इंदु तिवारी और लेखपाल सर्वेश शुक्ला के शामिल हो जाने से ज्ञानपुर तहसील में लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। इस भूमाफिया ने बहुत लंबा चौड़ा शातिर अपराधियों का गिरोह बनाकर गरीब दलित शोषित पीड़ित किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा करके बेनामी संपत्तियों का साम्राज्य बनाता चला जा रहा है। इसके खानदान में पहले दस विश्वा जमीन भी नहीं थी। इस समय बीसो बीघा जमीन का यह मालिक बना हुआ है। लेखपाल और कानूनगो को अपने इशारों पर नचाने वाले इस रिटायर्ड लेखपाल के गोरख धंधे की वजह से दलित दिव्यांग मल्लू दर-दर की ठोकरे खा रहा है।
रिटायर लेखपाल की जालिमाना हरकतें दिनों दिन बढ़ती चली जा रही है। इसने एक दिव्यांग दलित जिसे की दोनों आंखों से बिल्कुल कुछ भी नहीं दिखाई देता। उसकी दुनिया भर की सारी खुशियां इसने छीन ली। इस बेरहम रिटायर लेखपाल ने कानूनगो इंदु तिवारी और सर्वेश शुक्ला की मदद से दिव्यांग दलित मल्लू की जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए उसे देश निकाला दे दिया है। वह बेचारा दर दर की ठोकरे खा रहा है। दिव्यांग दलित मल्लू इस मामले की मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी प्रधानमंत्री तक शिकायत कर चुका है। दर्जनों बार शिकायती पत्र भेज चुका है। लेकिन दिव्यांग दलित मल्लू की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
योगी सरकार एक तरफ तो दावा करती है कि शिकायती पत्रों का तुरंत निस्तारण किया जाए। लेकिन दिव्यांग दलित मल्लू के द्वारा भेजे गए शिकायती पत्रों पर अभी तक जिलाधिकारी भदोही में कोई कार्रवाई नहीं की है।
रिटायर लेखपाल जो कि क्षेत्र का एक चर्चित भू माफिया बन चुका है। इसके इशारे पर काम करने वाले सर्वेश शुक्ला और कानूनगो इंदु तिवारी यह दावा करते हैं कि ज्ञानपुर तहसील में जो भी एसडीएम आता है। उसको यह लोग भारी रकम देकर खरीद लेते हैं और उसके बाद मनमानी तरीके से क्षेत्र में काम करते हैं। इस अपराधी गिरोह ने सैकड़ो किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा करके स्कूल कॉलेज होम आदि बनाकर के चला रहे हैं और अवैध रूप से कब्जा की गई जमीनों की खरीद फरोख्त भी चल रही है। यही नहीं इस भूमाफियाओं ने सरकारी पंचायत की जमीन, स्कूल के खेल के मैदान और तालाब की जमीन पर कब्जा करते हुए वहां अवैध रूप से स्कूल कॉलेज और दुकान चला रहे हैं।
इस माफिया का यह दावा कि वह ज्ञानपुर के एसडीएम को खरीद लेता है। की चर्चा पूरे तहसील परिसर में है। लोगों का कहना है कि इस माफिया के दावे के विपरीत परगना अधिकारी द्वारा दोषी जनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से इस बात को बल मिलता है कि ज्ञानपुर तहसील में इन माफियाओं के द्वारा किसानों की जो जमीन इधर से उधर फर्जी कागजात तैयार करके खरीदी बेची जा रही है। उसके पीछे परगना अधिकारी ज्ञानपुर की भी संदिग्ध भूमिका निभाई जा सकती है। लोगों ने जिलाधिकारी से ज्ञानपुर तहसील के एसडीएम के भू माफियाओं के साथ मिली भगत होने के प्रमाण मिल जाने के बाद अब कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। यह बड़े आश्चर्य की बात है।
इन जालिमों ने दोनों आंखें दिव्यांग दलित मल्लू के मुंह का निवाला छीन लिया है। खेती पर ही उसके परिवार का जीवन निर्भर था। उसके बच्चे और परिवार वाले भूख और तड़प रहे हैं। उसके मुंह का निवाला छीन लेने वाले इस जालिम रिटायर लेखपाल और कानूनगो इंदू तिवारी लेखपाल सर्वेश शुक्ला की अत्याचारों की जीती जाती मिसाल दिव्यांग दलित मल्लू बन गया है। यही नहीं लोगों ने दर्जनों किसानों की ऐसी जमीनों पर भी कब्जा कर लिया जिनके विवाद विभिन्न न्यायालय में लंबित है।
न्यायालय में विवाद लंबित होने के बावजूद ये लोग गूंडई और दबंगई केवल पर तहसील में फर्जी दस्तावेज तैयार करके लोगों की जमीन पर कब्जा कर ले रहे हैं। अचानक इन लोगों के पास बीसों बीघा जमीन कैसे आ गई? इस बात की जांच कराई जाए तो सारे मामले का पर्दाफाश हो सकता है।
पिछले दिनों जिलाधिकारी भदोही ने एक बैठक करके सभी परगना अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है की तहसीलों में सक्रिय भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए और जिन लोगों ने पंचायत खेलकूद के मैदान ग्राम समाज तालाब और सार्वजनिक जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है उन कब्जों को तत्काल हटाया जाए। भूमाफियाओं की सूची तैयार की जाए और उसे सूची में रिटायर लेखपाल का नाम भी दर्ज करते हुए उनकी विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
पता चला है कि भू माफिया रिटायर लेखपाल की माफियागर्दी की हिस्ट्री शीट खोलने की तैयारी की जा रही है। इसने अब तक जितनी जमीनों पर कब्जा किया है। उसके सारे काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा बहुत ही जल्दी मीडिया के सामने आने वाला है। इस बारे में स्थानीय सूचना इकाई के द्वारा भी जिला प्रशासन द्वारा जानकारियां इकट्ठा कराई जा रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि कानूनगो तिवारी और लेखपाल सर्वेश शुक्ला इसी रिटायर्ड लेखपाल के गिरोह में काम करते हैं। फिर यह लोग इस भू माफिया के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे। इस पर पूरे तहसील के किसानों की नजर है। लोगों का कहना है कि परगना अधिकारी ज्ञानपुर की विश्वसनीयता भी तब सही साबित होगी। जब इन भूमपियाओं के खिलाफ वे सख्त कार्रवाई करेंगे और उनके कब्जे से अवैध रूप से अर्जित की गई जमीन को खाली कराएंगे। कल तक जो दो विश्वा जमीन का मालिक था। अचानक देखते ही देखते 20 सो बीघा जमीन का मालिक कैसे हो गया? इस प्रकरण की जब उच्च स्तरीय जांच होगी तो रिटायर लेखपाल के काले कारनामों का सारा पर्दाफाश हो जाएगा! इसने पूरा लंबा चौड़ा गिरोह बनाकर विजय मिश्रा गिरोह के साथ मिलकर के पूरे क्षेत्र में भय और आतंक फैलाता है। किसानों को डराता धमकाता है कि कोई अगर उसके खिलाफ शिकायत करेगा। तो उसकी हत्या करवा देगा। विजय मिश्रा गिरोह का वैसे भी क्षेत्र में बहुत भारी आतंक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक और तो कहते हैं कि माफियाओं के आतंक से उत्तर प्रदेश को मुक्त कर दिया गया है। लेकिन ज्ञानपुर तहसील में विजय मिश्रा से संबंधित रिटायर लेखपाल की माफियागर्दी चरम सीमा पर है। इसकी माफिया गर्दी के खिलाफ कब करवाई होगी। माफिया गिरोह में चिन्हित कर कभी से जेल भेजा जाएगा? इसी के बारे में अब पूरे जनपद में जोरदार चर्चा चारों तरफ चल रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *