जमीन घोटाला मामले में शासन की बड़ी कार्रवाई , एसडीएम सहित पांच अधिकारी निलंबित , एफ.आई.आर के आदेश।
संयम भारत, जनपद की तहसील सिरसागंज में एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन एक भूमि संबंधी मामले में एसडीएम आदि राजस्व विभाग के अधिकारियों ने भूमि का आपस में बंदर वाट कर मनमाने तरीके से निर्णय सुनाया गया। शिकायत पर जांच के बाद हुई शासन स्तर की कार्रवाई में आरोपी पाए गए एसडीएम सहित पांच राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।अधिकारियों के खिलाफ संबंधित भूमि घोटाले के संबंध में एफ आई आर दर्ज करने के साथ ही विजिलेंस जांच के भी आदेश दिये गये है,
जनपद की तहसील सिरसागंज के गांव रूधैनी में एसडीएम और राजस्व विभाग द्वारा एक भूमि संबंधी मामले में 45 बीघा जमीन अपने निकटतम रिश्तेदारों और परवारियो के नाम चुपचाप कर ली गई थी। संबंधित मामले की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी से शिकायत की गई। जिलाधिकारी नेजांच के बाद पूरा मामला कार्रवाई के लिए शासन को प्रेषित कर दिया था। भ्रष्ट अधिकारियों के विरोध में जिले के वकीलों ने भी लामबंद होकर हड़ताल पर है,
शासन ने गुरुवार को भूमि घोटाला संबंध में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी एसडीएम विवेक राजपूत, नायब तहसीलदार नवीन कुमार, लेखपाल अभिलाख सिंह , कानूनगो मुकेश कुमार और पेशकार प्रमोद शाक्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही संबंधित मामले में सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी। विजिलेंस जांच के भी आदेश दिए गए हैं संबंधित लोगों के अलावा भूमि घोटाले में शामिल रिश्तेदारों और परिवार जनों की आय से अधिक सम्पत्ति मामले भी जांच की जाएगी।