अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उर्मिला शर्मा ने इलाहाबाद प्रत्याशी का किया एलान
6 मई को इलाहाबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशी शेखू नवाब करेंगे पर्चा दाखिल
प्रयागराज, संयम भारत, दिनांक 05/05/2024 को अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उर्मिला शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में हिस्सा ले रही है और पार्टी इलाहाबाद 52 लोकसभा क्षेत्र से शेखू नवाब को चुनाव मैदान में उतार रही है तथा पार्टी के संस्थापक स्व हरिनारायण मिश्रा के विचारधाराओं के साथ और पार्टी के घोषणापत्र द्वारा अपने मुद्दों से जनता को यह विश्वास दिलाया कि करैली प्रयागराज के रहने वाले शेखू नवाब बहुत ही मजबूती से चुनाव लडेंगे। पार्टी की ओर से शेखू नवाब सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे।