छात्रों को सपने देखना चाहिए :- प्रोफेसर जी सी त्रिपाठी
प्रयागराज, संयम भारत, ईडेन आईएएस के तत्वाधान में जीवन और प्रतियोगिता परीक्षा के सपनों में संतुलन विषयक संगोष्ठी का आयोजन ईडेन कैंपस सप्रू मार्ग प्रयागराज में आयोजित किया गया संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आए प्रोफेसर जी सी त्रिपाठी पूर्व कुलपति BHU वाराणसी विशिष्ट अतिथि सुनील चौधरी, एड़ीशनल डायरेक्टर, उत्तर प्रदेश एकेडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजमेंट लखनऊ उत्तर प्रदेश शासन , अभिषेक गौतम डिप्टी मैनेजर रेल मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली, सुनील कुमार डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार एवं विशेष अतिथि एम.एल.व्यास जॉइंट कमिश्नर उत्तर प्रदेश शासन तथा ईडेन आईएएस संस्थान की अध्यक्ष अपूर्वा भार्गव तथा ईडेन आईएएस के डायरेक्टर पूर्व वेलफेयर कमिश्नर चंद्र देव जी ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर संगोष्ठी का उद्घाटन किया, तद् उपरांत सभी अतिथियों को संस्थान के कार्यकर्ताओं एवं वालेंटियर के द्वारा बैज लगा कर स्वागत किया गया सर्वप्रथम स्वागत करते हुए चंद्रदेव जी ने आए हुए सभी अतिथियों का क्रमवार स्वागत किया और उर्वशी मिश्रा ने एक स्वागत गीत प्रस्तुत किया मौका मुख्य अतिथि आदरणीय प्रोफेसर जी. सी. त्रिपाठी पूर्व कुलपति BHU ने कहा कि मुझे खुशी है कि छात्रों के बीच आने के लिए ईडन संस्थान ने मुझे आमंत्रित किया और कहा कि उत्तर भारतीय छात्रों को इंग्लिश मीडियम के साथ हिंदी माध्यम से अपना करियर बनाने का मौका मिलेगा आगे कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है इसके साथ अंग्रेजी से बैर नहीं रखना चाहिए तभी छात्रों को कामयाबी मिलेगी मुझे भरोसा है कि यह संस्थान छात्रों को सही मार्गदर्शन देने का कार्य करेगा लेकिन इसके लिए छात्रों को भी कड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी और प्रयागराज साहित्यिक सांस्कृतिक एवं शैक्षिक नगरी के रूप से जाना जाता है और जो भी छात्र यहां आए वह काफी फल फूल रहे है और आगे बढ़ रहे हैं और मुझे ईडन परिवार से यही उम्मीद है मैं ईडेन आईएएस की सफलता की कामना करता हूं,

संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे सुनील चौधरी (आई.ए.एस) एडीशनल डायरेक्टर उत्तर प्रदेश एकेडमिक आफ एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजमेंट उत्तर प्रदेश शासन ने कहा कि आज हिंदी माध्यम से तमाम छात्र तैयारी करने में घबराते हैं मैंने भी हिंदी माध्यम से ही यूपीएससी में टॉप किया था मैं इस बात का पक्षधर हूं कि हिंदी माध्यम से छात्रों को तैयारी करके जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहिए और इस बात से अत्यंत प्रसन्न हूं कि ईडेन आईएएस अब प्रयागराज में स्थापित हो गई है और बहुत जल्दी एक कारवां बनता चला जाएगा उन्होंने कभी दुष्यंत कुमार की कविता भी सुनाया अकेले चला था जानेबे मंजिल मगर लोग जुड़ते गए और करवा बनता गया। विशिष्ट अतिथि अभिषेक गौतम डिप्टी मैनेजर इरकॉन , रेल मंत्रालय दिल्ली ने अपने संबोधन ने कहा कि मैं देख रहा हूं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्तिथि है सभी को बधाई देता हूं, बहुत जरूरी है छात्रों को यह सोचना कि हम कितना समय अपने करियर के लिए देते हैं अपने सपनों को पूरा करने के लिए और अगर अच्छी सोच रही तो तो छात्र जीवन में जरुर सफल होंगे छात्र छात्राये जब सोचेंगे नहीं तो अपने सपने को पूरा करने का मन कैसे बनाएंगे साथ ही एक सही मार्गदर्शन के लिए शिक्षक का होना जरूरी है जो सही मार्गदर्शन दे सके। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित श्री एम एल व्यास, संयुक्त आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन ने कहा कि शिक्षा संस्थान बहुत है लेकिन शिक्षा में गुणवत्ता अवश्य होना चाहिए सही गाइडेंस नहीं मिलेगा तो छात्रों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा जो छात्र यहां पढ़ेंगे उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हुूं , ईडन के पास सैकड़ो बुक है यूपीएससी के सिलेबस हैं और योग शिक्षक हैं निश्चित रूप से कड़ी मेहनत से बेहतर परिणाम ईडन पूर्व में देता आ रहा है मुझे लगता है कि ईडन सत् प्रतिशत परिणाम देने के लिए प्रतिबद्ध है प्रयागराज उत्तर भारत का शिक्षा का हब बन चुका है छात्र यहां अपने सपनों को पूरा करने के लिए आते हैं तो निश्चित वह कामयाब होंगे ईडेन आईएएस की अध्यक्ष अपूर्व भार्गव ने कहा कि मैं एक शिक्षक हूं मेरा हमेशा से यह प्रयास रहा है कि हमारे स्टूडेंट के सपने पूरे हो इसके लिए मैं संकल्पित हूं और अपने छात्रों के साथ मैं भी कड़ी मेहनत करती हूं और यही उम्मीद मैं अपने स्टूडेंटों से भी करती हूं तभी बेहतर परिणाम आएंगे। ईडन डोवारा प्रकाशित पुस्तकों का और यूपीएससी का स्लेवस का विमोचन अतीथिओ के दोवारा किया गया सभी अतिथियों को पुष्प पुंज भेंट कर और बैज लगा कर कोमल गुप्ता मयंक शुक्ला दिग्विजय सुष्मिता गुप्ता मोहम्मद जबींर, मोहम्मद मारूफ ने सबका स्वागत किया संगोष्ठी का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी मिश्रा ने किया संगोष्ठी में आए हुए सभी अतिथियों छात्रों एवं शिक्षकों के प्रति नाजिम अंसारी ने आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया संगोष्ठी में मुख्य रूप से सैकड़ो की संख्या में प्रतियोगी छात्रों अभिभावकों ने भाग लिया संगोष्ठी में मुख्य रूप से अमन कुमार, सत्यम कुमार, मयंक शुक्ला, अतुल कुशवाहा, विवेक श्रीवास्तव, रविशंकर द्विवेदी, जतिन कुमार, सत्यम कुमार, पवन कुमार, दिग्विजय, अतुल गौतम, मोहम्मद जाबिर मोहम्मद मारूफ सहित दो दर्जन से अधिक लोग उपस्थित रहे।