देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का लागू होने से राष्ट्र होगा मजबूत : आभा त्रिपाठी
प्रयागराज, संयम भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों को सुरक्षा व सम्मान प्रदान करने के लक्ष्य के साथ केंद्र सरकार द्वारा देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम का लागू करने का निर्णय अभिनंदनीय है, ऐसे ऐतिहासिक निर्णय हेतु प्रोफेसर आभा त्रिपाठी ने देश के प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री का हार्दिक आभार जताया है।
उक्त अवसर पर आभा त्रिपाठी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रवादियों को इस कानून की लंबे समय से
इंतजार था, इस कानून के आने से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति देशवासियों का विश्वास बढ़ा है l उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को साहसिक निर्णय लेने वाली तथा कथनी और करनी में अंतर न करने वाली सरकार बताया, उन्होंने इस कानून को मील का पत्थर बताया जिससे पड़ोसी देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यक समाज के लोगो को लाभ मिलेगा, जिसमें माइनॉरिटी कम्युनिटी, हिंदू, सिक्ख, बौद्ध, जैन, पारसी और इसाई के लोग थे, CAA लागू होने से उनकी नागरिकता में आने वाली कानूनी बढ़ाओ को दूर किया गया है।