जस्टिस अरुण भंसाली बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, छः अन्य न्यायाधीश की भी हुई नियुक्ति।
विशेष संवाददाता
प्रयागराज, संयम भारत, न्यायमूर्ति अरूण भंसाली इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए है जो राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति रहे है, भारत सरकार की तरफ से 6 हाई कोर्ट जज की नियुक्ति हुई, जिसमें अरुण भंसाली इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त हुए हैं. राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति अरूण भंसाली इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए है, इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर 21 नवंबर को रिटायर हुए थे, उनके स्थान पर एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में न्यायमूर्ति एम के गुप्ता ने कार्यमार संभाला, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा यह नियुक्ति ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 217 (1) के तहत की है।
In exercise of the power conferred by the Constitution of India, the President of India, after consultation with Chief Justice of India, is pleased to appoint the following High Court Judges as Chief Justices of High Courts: – pic.twitter.com/VdyHl8EueB
— Sanyam Bharat Daily Newspaper (@sanyam_bharat) February 2, 2024
राजस्थान हाईकोर्ट में सीजे का पद पूर्व सी जे जस्टिस एजी मसीह के सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त होने के बाद से खाली चल रहा था, इसके बाद से ही श्रीवास्तव ही एक्टिंग सीजे का कार्यभार संभाल रहे थे.न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर की सेवानिवृत्ति के बाद यह पद खाली हो गया था. इसके लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिसंबर 2023 में इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय में रिक्ति को भरने के लिए केंद्र को अपनी सिफारिश भेजी थी. बता दें कि जस्टिस अरुण भंसाली को जनवरी 2013 में राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत होने से पहले जस्टिस अरुण भंसाली ने सिविल, कंपनी, संवैधानिक और कराधान मामलों में राजस्थान हाई कोर्ट की जोधपुर पीठ में अभ्यास किया।
के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अरुण भंसाली इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने. कुमारी रितु बाहरी उत्तराखंड हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस बनीं और मानिंद्र मोहन श्रीवास्तव राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त हुए हैं. इसके साथ ही चंक्रधारी सरन सिंह उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने, एस.वैद्यानाथन मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने और विजय विश्नोई गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त हुए हैं।
न्यायमूर्ति वैद्यनाथन को अक्टूबर 2013 में मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. वह अपने मूल हाईकोर्ट में सबसे सीनियर न्यायाधीश हैं.